नाबालिग की जल्द की जाए बरामदगी

ठाकुरगंज : 12 दिन पहले ठाकुरगंज नगर से एक नाबालिग का अपहरण मामले में पुलिस पर जांच में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने आज मौन जुलूस निकाला और ठाकुरगंज थाने में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया़ शिव मंदिर से शुरू होकर यह जुलूस विभिन्न बाजारों से होते हुए ठाकुरगंज थाना पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:33 AM

ठाकुरगंज : 12 दिन पहले ठाकुरगंज नगर से एक नाबालिग का अपहरण मामले में पुलिस पर जांच में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने आज मौन जुलूस निकाला और ठाकुरगंज थाने में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया़ शिव मंदिर से शुरू होकर यह जुलूस विभिन्न बाजारों से होते हुए ठाकुरगंज थाना पहुंचा . ज्ञापन में ठाकुरगंज पुलिस पर मामले की संवेदनशीलता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है़

अपहरण कांड के मुख्य अभियुक्त के रिश्तेदार जिनके शह पर अपहरण हुआ और जिनके संरक्षण में वर्तमान में नाबालिग को रखा गया है उसे गिरफ्तार कर थाने से ही रिहा कर दिया गया़ परिजनों का आरोप है कि आरोपी के मां मीना की गिरफ्तारी दिल्ली से उसके बेटी के घर से हुई़ ऐसे में अन्य लोगों को क्यों छोड़ दिया गया़ आरोपी की बहन नर्गिस को ठाकुरगंज पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ किया और 12 घंटे बाद छोड़ दिया़

वहीं लोगों के मन में दिल्ली से आरोपी की मां के साथ पकड़ी गयी जहीदा को छोड़ दिये जाने की बात गले से नीचे नहीं उतर रही है़ इस दौरान व्यवसायी वर्ग ने अपनी दुकानें बंद रखी अौर वे जुलूस में शामिल हुए़ बताते चले 10 मई की रात्रि ठाकुरगंज कचहरी पारा में 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण हुआ था़ जिसमें पुलिस अब तक खाली हाथ है़

Next Article

Exit mobile version