जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने फिर मारी बाजी
किशनगंज : जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने इस बार भी के पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की़ उन्होंने जिप क्षेत्र संख्या 18 से 1001 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद सैफुल्लाह को पराजित किया. अपनी जीत को उन्होंने आवाम की जीत बताया है एवं उनके आगे भी कार्य करते रहने की बात कही़ उनकी जीत […]
किशनगंज : जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने इस बार भी के पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की़ उन्होंने जिप क्षेत्र संख्या 18 से 1001 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद सैफुल्लाह को पराजित किया. अपनी जीत को उन्होंने आवाम की जीत बताया है एवं उनके आगे भी कार्य करते रहने की बात कही़ उनकी जीत पर समर्थकों से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही है़ यहां बताते दे कि किशनगंज प्रखंड के दोनों जिप क्षेत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है़