profilePicture

टेढ़ागाछ में खुला भाग्य का पिटारा

चुनाव परिणाम. चुनाव परिणाम से प्रत्यािशयों के चेहरों पर खुशी छा गयी तो कई मुरझा गएप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:36 AM

चुनाव परिणाम. चुनाव परिणाम से प्रत्यािशयों के चेहरों पर खुशी छा गयी तो कई मुरझा गए

खनियाबाद से मुखिया पद के ललिता देवि ने रूपा देवी को हराकर जीत दर्ज की़
टेढ़ागाछ : तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का परिणाम सोमवार को आ गया है़ टेढ़ागाछ स्थित प्लस टू हाई स्कूल में मतगणना रविवार को 12 पंचायत का सामने आ गया़ खनियाबाद से मुखिया पद के ललिता देवि ने रूपा देवी को हराकर जीत दर्ज की़ सरपंच पद पर मजेदा खातुन ने जीत दर्ज की़ भोरहा से मुखिया पद पर जगदीश प्रसाद साह ने अबूबकर को पराजित किया.
सरपंच पद पर नोशद आलम ने जीत दर्ज की़ हाटगांव से मुखिया पद पर तसनीम अतहर ने हसनैन रज़ा को हराकर जीत का परचम लहराया़ वहीं सरपंच पर खलील जीते़ कालपीर से मुखिया पद से नुरसबा खातुन ने गौरी देवी को हराकर जीत दर्ज की़ सरपंच पद के लिए सोहरमी बेगम ने जीत दर्ज की़ झुनकी मुशहरा से मुखिया पद के लिए रुबीना बेगम ने महजरून निशा को हराकर जीत दर्ज की़ वहीं सरपंच पद पर निर्मला देवी विजय रही धबेलि से मुखिया पद से मुंशी नज़ामुद्दीन ने यासिर अहमद को हरा कर जीत दर्ज की.
सरपंच पद पर इब्राहिम जीते़ झाला से मुखिया पद से मुदस्सीर आज़ाद ने अरुण यादव को हरा दिया. जबकि सरपंच पद पर जलालुद्दीन चुनाव जीत गये. हवाकोल में मुखिया का चुनाव नहीं हुवा एक प्रत्याशी की मौत के कारण़ जबिक सरपंच पद से सुरेन्द्र शर्मा जीते़ चिल्हनिया से मुखिया पद में कल्पना देवी ने मुफतलाल ऋषिदेव को हराकर चुनाव जीते़ सरपंच पद में डीप लाल मांझी जीते़ मटियारी पंचायत सरपंच पद पर सब्जन निशा जीते़ डाकपोखर से मुखिया पद पर गुड़िया गिरी ने भागो देवी को हरा कर जीत दर्ज की़ सरपंच पद में लाखो देवी ने जीत दर्ज की़ बैगना से मुखिया पद में एजाज हसन अख्तर ने प्रकाश गिरी को हराकर जीत दर्ज की़ सरपंच पद पर रमेश कुमार सिंह जीते़ पंचायत समिति 1 से शांति देवी ने पारो देवी को हराया
जबिक क्षेत्र 2से विन्देश्वर साह ने इस्माईल को हराकर जीत दर्ज की. क्षेत्र संख्या 3 से संजीदा खातुन ने फिरोज परवीन को हराया. वहीं क्षेत्र संख्या 4 से बिपल लाल मंडल ने अमित कुमार दास को हराया. क्षेत्र संख्या 5 से सोहना परवीन ने शाहजंहा को हराकर जीत दर्ज की. क्षेत्र संख्या 6 से रामेस्वर प्रसाद सिंह ने सहिद को हराया.
क्षेत्र संख्या 7 से तरन्नुम नाज़ ने संजरी बेगम को हराकर और 8 से गौरी देवी ने दिला देवी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की. क्षेत्र संख्या 9 से प्रमिला देवी ने सुमित्रा देवी को हराकर जीत दर्ज की. क्षेत्र 10 से परवेज आलम ने किशन लाल मंडल को हराकर जीते़ क्षेत्र संख्या से 11 से सीता देवी ने अनीता देवी को हराया. 12 से कैसर रज़ा ने सहरुल आलम को हराया़ क्षेत्र संख्या
13 से अरफा नाजमीन ने मीनू कुमारी को हराया़14 से मायानंद दास ने जय राम सिंह को हराया 15 से अनबर आलम ने प्रकाश कुमार सिंह को हराकर जीत दर्ज की 16 से गुलाबी देवी ने अविता देवी को हराकर जीत दर्ज की 17 से मिस्बाबुल नेजाबिद आलम को हराकर जित का परचम लहराया़ जिलापरिषद् क्षेत्र 1 से गुणचा बेगम और क्षेत्र संख्या 2 से याम लाल राम ने जीत दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version