दोबारा मतगणना के बाद जीनत प्रवीण विजयी

बहादुरगंज : मतगणना के अंतिम क्षण बीते रात्रि में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 पर आये नतीजे के बीच अचानक फंसे विवाद व पेंच में आखिरकार जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर देशियाटोली पंचायत के सभी 14 तथा अलताबाड़ी के 5 बूथों का कड़ी सुरक्षा में मंगलवार की शाम दोबारा मतगणना शुरू किया गया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 2:57 AM

बहादुरगंज : मतगणना के अंतिम क्षण बीते रात्रि में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 पर आये नतीजे के बीच अचानक फंसे विवाद व पेंच में आखिरकार जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर देशियाटोली पंचायत के सभी 14 तथा अलताबाड़ी के 5 बूथों का कड़ी सुरक्षा में मंगलवार की शाम दोबारा मतगणना शुरू किया गया है़ गिनती के अंतिम वक्त महज 51 वोट के अंतर से पीछे छुटी निखत परवीन की गंभीर शिकायत के आधार पर ही ये संभव हो पाया है़

जहां मौके पर बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में मौजूद एसडीओ मो शफीक आलम व एसडीपीओ कामिनी वाला की ठोस पहल के बीच ही दोबारा शुरू हुए मतगणना कार्य में चुनिंदे पदाधिकारी व सरकारी कर्मी को लगाया गया है़ परिणाम के देर रात तक घोषित होने की संभावना है़ इससे पहले हालात की गंभीरता को भांप कर प्रशासन ने यहां मतगणना स्थल परिसर के बाहर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व बल सहित वज्र वाहन को दिन भर तैनात कर रखा

था़ बताते चले कि बीते रात मतगणना समाप्ति पर आये नतीजों के बीच प्रशासन ने शिकायत कर्ता महिला प्रत्याशी निखत परवीन की तुलना में दूसरे प्रत्याशी जीनत परवीन को 51 वोट से बढ़त था़ फलस्वरूप मौके पर ही यहां कुछ देर के लिए आरोप प्रत्यारोप व हो हल्ला का दृश्य बनने लगा था़ जिसे प्रशासनिक पहल पर समुचित आश्वासन के बीच किसी कदर शांत किया जा सका था़ देरशाम को जीनत प्रवीण दोबारा मतगणना के बाद चुनाव जीत गयी़

Next Article

Exit mobile version