पदमपुर से जाफर व अठगछिया से महजबी जीते
दिघलबैंक : पंचायत चुनाव के अंतिम दिन की गिनती में कई नये चेहरों ने अपनी जीत हासिल की़ पदमपुर पंचायत से मुखिया पद पर जाफर हुसैन विजयी हुए़ वहीं सरपंच पद पर प्रेमलाल ने जीत दर्ज की़ अठगछिया पंचायत से मुखिया पद पर महजबी आरा बेगम ने जीत हासिल की़ सरपंच पद पर नमुना बेगम […]
दिघलबैंक : पंचायत चुनाव के अंतिम दिन की गिनती में कई नये चेहरों ने अपनी जीत हासिल की़ पदमपुर पंचायत से मुखिया पद पर जाफर हुसैन विजयी हुए़ वहीं सरपंच पद पर प्रेमलाल ने जीत दर्ज की़ अठगछिया पंचायत से मुखिया पद पर महजबी आरा बेगम ने जीत हासिल की़ सरपंच पद पर नमुना बेगम ने जीत हासिल की़ ताराबाड़ी पंचायत से मुखिया पद पर श्याम दास एवं सरपंच पद पर अजमुद्दीन ने जीत हासिल की़ इकड़ा पंचायत से मुखिया पद पर कसीरउद्दीन एवं सरपंच पद पर अरशद हुसैन ने जीत हासिल की़ वहीं समित क्रमांक संख्या 18 से नीलम प्रवीण, 19 से मुस्तकी बेगम, 20 से दरखफा बेगम, 21 से समशुल हुदा, 22 से अफीक खुर्रहान, 23 से कोकिला खातुन ने जीत हासिल की़ मतगणना कार्य में बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, बीइओ सावित्री कुमारी, बीएओ ब्रज किशोर चरण, बीसीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सृजन कुमार पूरे दल बल के साथ मौजूद थे़ मतगणना कार्य पूर्ण शांति एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ़