तूफान पीड़तों को मुआवजा नहीं मिलने पर एएमआइएम ने किया रोड जाम

एएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान के नेतृत्व में कन्हैबाड़ी चौक पर किया जाम... किशनगंज : विगत दो दिन पूर्व जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में आये भीषण तूफान से घर तबाह हुए पीड़ित परिवारों को दो दिन बाद भी मुआवजा स्वरूप सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किशनगंज बहादुरगंज पथ जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 4:32 AM

एएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान के नेतृत्व में कन्हैबाड़ी चौक पर किया जाम

किशनगंज : विगत दो दिन पूर्व जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में आये भीषण तूफान से घर तबाह हुए पीड़ित परिवारों को दो दिन बाद भी मुआवजा स्वरूप सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किशनगंज बहादुरगंज पथ जाम कर दिया़ ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सह एआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पर जम कर प्रहार किया़
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पीड़ित परिवारों के साथ पूर्व विधायक ने अविलंब मुआवजा देने की मांग की़ सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ मो शफीक के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे तब जाकर यातायात सामान्य हो सका़ एसडीओ मो शफीक ने आश्वासन को पूरा करते हुए
बिना देर किये पीड़ित परिवारों की सूची के अनुसार उन्हें मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया़ एसडीओ मो शफीक ने बताया कि तूफान से कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में 476 लोगों का घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है़ उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि वितरण करने हेतु कुल 16 लाख रुपये का वितरण किया जाना है़ चेक वितरण कार्य प्रारंभ है गुरूवार को जिन पीड़ितों को चेक नहीं मिल सका उन्हें शुक्रवार को प्रदान किया जायेगा़