अब शुरू हुआ जोड़-तोड़ का खेल
चुनाव. मतगणना खत्म होने के बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी के िलए राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से शह और मात देने में लगे है़ं बैठकों का दौर शुरू है. किशनगंज : जिला पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए एक दिन हो चुके है़ मगर जिला परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी पर जिले का […]
चुनाव. मतगणना खत्म होने के बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी के िलए
राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से शह और मात देने में लगे है़ं बैठकों का दौर शुरू है.
किशनगंज : जिला पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए एक दिन हो चुके है़ मगर जिला परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी पर जिले का कौन सा राजनीतिक गुट काबिज होगा, इसकी तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है़ हालांकि कई राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से शह और मात देने में लगे है़ं बैठकों का दौर शुरू है.
उधर जिले के राजनीतिक गुट भी जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी तथा उसके लिए अपने उम्मीदवार के मुद्दे पर अपनी मंशा साफ नहीं कर सके हैं. इसको लेकर जिला की राजनीति में संशय बना हुआ है. उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद मो तसलीम उद्दीन, एएमआईएमआई के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अख्तरूल इमान, किशनगंज प्रखंड के पोरलाबाड़ी गांव में आयोजित एक भोज में निवर्तमान जिप अध्यक्ष कमरूल होदा से जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के गठन को लेकर राजनीतिक गुफ्तगू भी हुई़ इस भोज का आयोजन राजद के कार्यकर्ता मो भोला ने किया था़
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस भोज में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष कमरूल होदा के पहुंचने से जिला सरकार के गठन की राजनीतिक खिचड़ी पकने की शुरूआत मानी जा रही है. इस भोज को लेकर सबसे अधिक चर्चा सीमांचल के धुरंधर नेताओं की मौजूदगी से है़ जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष व जिप क्षेत्र संख्या 18 से नव निर्वाचित पार्षद कमरूल होदा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मो तसीम उद्दीन और एएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान के एक मंच पर जुटने से जिला सरकार के गठन का नया राजनीतिक समीकरण अंकुरित होने लगा है.वहीं इसकी भनक लगते ही सत्तारूढ़ दल के नेता व कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम और पूर्व मंत्री व ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम ने निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर पहुंच नव निर्वाचित सात पार्षदों के साथ बैठक की.
बैठक में जिला सरकार गठन पर घंटों मंत्रणा के बाद मंगलवार को उक्त सभी पार्षद दूसरे प्रदेश के लिए निकल गये. इस संबंध में निर्वतान जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने बताया कि बैठक तो हुई है. आगे की रणनीति पर चर्चा अभी करना बेकार है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सात नव निर्वाचित पार्षदों के साथ मैं भी बाहर जा रहा हूं. हालांकि उन्होंने अध्यक्ष पद के सवाल पर कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे. दूसरी ओर बहादुरगंज के कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम के अग्रज पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम भी अपने पक्ष में कई पार्षदों को एक जुट कर रखा है़ अब देखना दिलचस्प होगा की जिप अध्यक्ष पद कौन राजनीतिक गुट अपना कब्जा जमाने में सफल होंगे.