पांच शराबी गिरफ्तार
किशनगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने हड़वाडांगा दिघलबैंक में गश्ती के दौरान पांच शराबियों को धर दबोचा़ जिनमें से दो शराबी राजेंद्र महतो के पास 750 मिली लीटर तथा उदय महतो के पास से 600 मिली लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया़ वहीं विक्रम मल्लिक, रघुनंदन सिंह तथा चंदन मल्लिक को शराब के नशे […]
किशनगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने हड़वाडांगा दिघलबैंक में गश्ती के दौरान पांच शराबियों को धर दबोचा़ जिनमें से दो शराबी राजेंद्र महतो के पास 750 मिली लीटर तथा उदय महतो के पास से 600 मिली लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया़ वहीं विक्रम मल्लिक, रघुनंदन सिंह तथा चंदन मल्लिक को शराब के नशे की हालत में पाया गया़ सभी शराबियों की ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच की गयी.उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि शराबी के पास कुल 1.35 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया तथा पांचों शराबी को पुष्टि के बाद हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया़