पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले करना पड़ेगा कीचड़ पार
पौआखाली : पौआखाली अस्पताल के मुख्य द्वार पर लबलब कीचड़ से अस्पताल परिसर पहुंचने वाले मरीजों, अस्पताल कर्मियों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़ अस्पताल की चहारदिवारी धाराशायी होने से अस्पताल परिसर होकर छोटी बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियों के परिचालन होने के चलते पूरा परिसर कीचड़मय हो गया […]
पौआखाली : पौआखाली अस्पताल के मुख्य द्वार पर लबलब कीचड़ से अस्पताल परिसर पहुंचने वाले मरीजों, अस्पताल कर्मियों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़ अस्पताल की चहारदिवारी धाराशायी होने से अस्पताल परिसर होकर छोटी बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियों के परिचालन होने के चलते पूरा परिसर कीचड़मय हो गया है़ कहते है स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है़ लेकिन स्वास्थ्य विभाग खुद ही इसका ख्याल नहीं रख रहे है़ ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों का हाल क्या हो सकता है.
यह कहने की जरूरत नहीं है़ पौआखाली अस्पताल परिसर इन दिनों कुव्यवस्था का शिकार बना हुआ है़ ना तो चिकित्सक को और ना ही प्रबंधन को इसकी तनिक भी चिंता है़ इस संबंध में अस्पताल के आयुष चिकित्सक डाॅ अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से वाहनों को रोकने का प्रयास जारी है किंतु स्थानीय वाहन चालक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है़ डाॅ श्री सिंह ने कहा कि ट्रैक्टरों के परिसर होकर परिचालन से स्थिति काफी विकट हो गयी है़ अस्पताल की चहारदिवारी टूटने से वाहनों के परिचालन जबरन इस ओर होकर हो रहा है़