17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या मंदिर के छात्रों को सर्वाधिक सीजीपीए

सीबीएसई परिणाम. आज जारी की गई दशवीं की िरजल्ट सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है किशनगंज : सीबीएसई बोर्ड ने शनिवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है़ सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है़ बाल मंदिर स्कूल के […]

सीबीएसई परिणाम. आज जारी की गई दशवीं की िरजल्ट

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है
किशनगंज : सीबीएसई बोर्ड ने शनिवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है़ सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है़ बाल मंदिर स्कूल के कुल 199 छात्रों में से 15 छात्र 10 सीजीपीए, 9 छात्र 9.8 , 5 छात्र 9.6, 11 छात्र 9.2, 9 छात्र 9 सीजीपीए, 13 छात्र 8.8, 11 छात्र 8.6, 8 छात्र 8.4, 11 छात्र 8.2, 16 छात्र 8 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है और 8 सीजीपीए से कम ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या 59 है़
सरस्वती विद्या मंदिर
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के कुल 146 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे़ जिसमें 24 छात्र 10 सीजीपीए, 9 सीजीपीए के 24 छात्र, 8 सीजीपीए के 32 छात्र एवं 32 छात्र 8 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है़ इसकी जानकारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने दी.
ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल
ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल से कुल 209 छात्रों ने सीजीएसई 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे़ जिसमें 40 छात्र 10 सीबीपीए ग्रेड पाया है़ 10 छात्र 9.8, 16 छात्र 9.6, 11 छात्र 9.4, 7 छात्र 9.2, 12 छात्र 9 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है एवं 96 छात्र 9 सीजीपीए एवं इससे कम ग्रेड प्राप्त किया है़ ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल के सचिव प्रो चंद्रानद झा, प्राचार्य सरयू मिश्रा, प्रबंधक आलोक कुमार एवं आशुतोष झा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी़
बेथल मिशन स्कूल
बेथल मिशन स्कूल के कुल 140 छात्र-छात्राओं ने सीजीएसई बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे़ बेथल स्कूल के प्राचार्य कविता जुलियान ने बताया कि कुल 140 छात्रों में से 17 छात्र 10 सीजीपीए, 75 छात्र 9.8 सीजीपीए ग्रेड पाया है़ 8.8 सीजीपीए पाने वाले छात्रों की संख्या 34 है़ जबकि 9 छात्र 7 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है़ इसकी जानकारी प्राचार्या कविता जूलियाना ने दी ़
सेंट जेवियर्स
सेंट जेवियर्स स्कूल के कुल 51 छात्र सीबीएसई की परीक्षा में शामिल हुए थे़ जिसमें 9 छात्र 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया़ 2 छात्र 9.8, तीन छात्र 9.6 ग्रेड प्राप्त कर सफलता हासिल किया है़ सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल फुलजेंस टोप्पनो ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी़
10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा
ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल:- खादेमतुर रसुल, पाकिजा अख्तर, सेमसन नेहर, अपसाना सिंह, अंजली शर्मा, फलक हसन, नीलम परवीन, नेहा कौसर, मो इम्तियाज आलम, सहरोज अंजुम, मो सफीक आलम, मो मसुद आलम फारूकी, मो परवेज आलम, मुशर्रफ परवेज, मो मुकर्रम, मो इंतजार आलम, मो नसर हुसन, मो मुतफ्फीक हैदर, अब्दुल मुनीम, सैयाक अहमद, मो नूर हुसैन, नजुल कैफ, फेजन मुकर्रम, अलामीन आलम,मिसाद अशरफ, मो सकलैन, फरहद दानिश, फेजान आदिब, मो शकील अख्तर, मो अदनान, डेनियल खुर्शिद, सद्दाम सईदी, मनीष कुमार कर्मकार, राज कुमार रोशन, मो इंतिकाब हुसन, मो नफीस रजा, मो कमरान आजम, मुसनी मुजस्सीम, हमीद सागऱ
बाल मंदिर:- चिराग जैन, हरिकृत गंगोत्री, हिमांशु संचेती, कनिष्क सिंदेलिया, कुशाग्र जैन, प्रिस अजमेरा, शुभंकर पोद्दार, दीपक जैन, हरषा अग्रवाल, इशा अग्रवाल, खालिद तबस्सुम, पलक जैन, समीक्षा शुभम, श्रीजी अग्रवाल, सिमरन बिहानी।
बेथल मिशन स्कूल:- मक्यूम अख्तर, अभिनंदन कुमार, सोनू सौरभ, मोअज्जम रजा, फेजान अनवर नुमानी, मो उस्मान गनी, अकलेन अहमद, मो सौद आलम, नादिया यास्मीन, ज्योति कुमारी, मो इरशाद हुसैन, अरमाघन अदिब, मो फेजान आलम़
सेंट जेवियर्स:-फरज हसन, हीमोश्री दास, घयुर हमजा, अनामया जमाल, मयंक कुमार, प्रियुश प्रथ, अतहर हुसैन, आसीफ नवाज, शुभम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें