रोजगार के लिए गये तौसीफ ने कर्नाटक में की आत्महत्या

छत्तरगाछ : छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतग्रत अठियाबाड़ी निवासी मो अजीम के 16 वर्षीय पुत्र मो तौसीफ ने कर्नाटक के जिला सेवामोगा स्थित होटल शुभसागर में बीते रविवार को छत के पंखा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी खबर गांव में उनकी मां को मिलते ही मानो मां सफीतुन निशा की पैरों तले जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 5:56 AM

छत्तरगाछ : छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतग्रत अठियाबाड़ी निवासी मो अजीम के 16 वर्षीय पुत्र मो तौसीफ ने कर्नाटक के जिला सेवामोगा स्थित होटल शुभसागर में बीते रविवार को छत के पंखा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी खबर गांव में उनकी मां को मिलते ही मानो मां सफीतुन निशा की पैरों तले जमीन खिसक गयी और अपने कलेजे की टुकड़ों की गम में दहाड़ मार कर रोने लगी़ उधर, तौसीफ की असामयिक मौत से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है़ हालांकि इस बात की अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मृतक तौसीफ स्वयं फांसी लगा ली

या किसी ने उसे मार कर फांसी पर लटका दिया है़ मृतक की मां सफीतुन निशा ने रोते हुए बताया कि विगत रविवार केा दिन के एक बजे मेरा बेटा तौसीफ ने मुझे फोन पर बात की और कहने लगा मां मैं यहां पर मुसीबत में फंस गया हूं. अब मेरा जान बचना मुश्किल है़ मुझ से कोई गलती हुई हो तो माफ करना यह कह कर फोन पर फफक-फफक कर रोने लगा़ इस बीच किसी ने उससे फोन छीन लिया़ उसके बाद संपर्क करने पर दोबारा बात नहीं हो पायी तथा चार बजे शाम को तौसीफ की मौत की खबर मेरा बेटा सोहेल को मोबाइल पर दिया गया़

मृतक के खाला का लड़का बालिस्टर ने बताया कि मृतक पांच साल पूर्व अपने पिता अजीज तथा बड़ा भाई सोहेल के साथ मदरसा में पढ़ने के लिए मुंबई गया था़ परंतु उनका पढ़ाई में मन नहीं लगा तो वह होटल में काम करने लगा़ एंबुलेंस से शव को कर्नाटक से गांव लाया जा रहा है़ इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय नव निर्वाचित मुखिया अबुल कासीम ने मृतक के घर पहुंच कर उनके मां को ढांढ़स बंधाया तथा मृतक तौसीफ की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया़

Next Article

Exit mobile version