profilePicture

दावेदारी को ले खेमेबाजी शुरू

जोड़-तोड़ . जिप अध्यक्ष पद अब तक आरक्षित नहीं : मंडलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:39 AM

जोड़-तोड़ . जिप अध्यक्ष पद अब तक आरक्षित नहीं : मंडल

किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष पद आरक्षित होगा या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेिकन पद के दावेदार जोड़-तोड़ में जुट गये हैं. पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए खेमेबाजी कर रहे हैं.
किशनगंज : पंचायत चुनाव में सभी पदों के परिणाम आने के बाद अब जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है़
जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद का उम्मीदवार सामान्य श्रेणी का होगा या आरक्षित होगा. यदि आरक्षित भी होगा, तो महिला के लिए आरक्षित होगा या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होगा़ इसका निर्णय चुनाव आयेाग के निर्णय के बाद चुनाव की अधिसूचना एवं तिथि की घोषणा के दिन होने के दिन नही हो सकेगा़ हालांकि विगत दो टर्म से अध्यक्ष पद किसी भी कोटि या वर्ग के लिए आरक्षित नहीं था़ इसलिए वर्ष 2016 में जिप अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित हो सकता है़ ऐसा अनुमान ही लगाया जा सकता है़
परंतु अध्यक्ष पद पर महिला के लिए ही आरक्षित होगा ऐसा मान कर ही अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी जोड़-तोड़ में लगे हुए है़ं अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार समझने वाले राजनीति के धुरंधर स्वयं चुनाव नहीं लड़ कर अपनी मां बहन, पत्नी व बहू को चुनाव मैदान में उतारा था़, जिसमें से कईयों को जीत के रूप में सफलता भी मिली है़ अब वे अध्यक्ष पद पर टकटकी लगाये बैठे है़ं ज्ञात हो कि जिले में जिला परिषद क्षेत्र की संख्या 18 है़
विगत पंचायत चुनाव में जो क्षेत्र आरक्षित थी उसमें फेर बदल कर जिला प्रशासन ने 2016 के चुनाव के लिए आरक्षित सामान्य एवं महिला वर्ग के लिए आरक्षित करने की सूची चुनाव आयोग को भेजा था़ उसमें से कई जिप क्षेत्रों में चुनाव आयोग ने बदलाव किया तो कई जिप क्षेत्र को विगत चुनाव के अनुरूप यथावत रखा है़ ऐसे में जरूरी नहीं है कि विगत चुनाव में अध्यक्ष पद किसी कोटि के लिए आरक्षित नहीं था.
इस चुनाव में आरक्षित ही कर दिया जाये और यदि आरक्षित भी किया जाये, तो महिला के लिए ही आरक्षित किया जाये़ ऐसी भी संभावना है कि अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति जनजाति के लिए भी आरक्षित हो जाये़ यदि महिला के लिए आरक्षित न होकर किसी अन्य वर्ग के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित हो जाता है तो कईयों की उम्मीद पर पानी फिर सकता है़
कहते हैं पंचायती राज पदाधिकारी
पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल ने कहा कि जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद आरक्षित होगा या नहीं यदि आरक्षित होगा तो किस श्रेणी के के लिए आरक्षित होगा इस संबंध में आयोग से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है़ अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि की घोषणा होने पर ही आरक्षण संबंधी घोषणा आयोग करेगा़

Next Article

Exit mobile version