पुन: कॉपी की जांच करवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं छात्र

छात्रों ने कॉपी के पुन: मूल्यांकन की मांग की अंचलाधिकारी के समझाने के बाद समाप्त हुआ सड़क जाम भटकता बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले किशनगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार रात्रि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवानों ने एक 13 वर्षीय बच्चे को बदहवास अवस्था में घूमता देख उसे अपने कब्जे में ले लिया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:40 AM

छात्रों ने कॉपी के पुन: मूल्यांकन की मांग की

अंचलाधिकारी के समझाने के बाद समाप्त हुआ सड़क जाम
भटकता बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले
किशनगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार रात्रि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवानों ने एक 13 वर्षीय बच्चे को बदहवास अवस्था में घूमता देख उसे अपने कब्जे में ले लिया़ पूछताछ के क्रम में बच्चे द्वारा अपना परिचय शाहनवाज पिता आजाद मिस्त्री मोहनिया, कैमुर निवासी के रूप में दिये जाने के बाद जीआरपी ने बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया़ चाइल्ड लाइन की टीम बच्चे को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उसके परिजनेां की तलाश में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version