कोचाधामन : विगत नौ मई को नाबालिग से दुष्कर्म व हत्याकांड का उद्भेदन कोचाधामन पुलिस द्वारा कर लिया गया है. इस कांड में संलिप्त मो जुबेर साबिन महसन गांव थाना कोचाधामन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा इस कांड में सम्मिलित अन्य आरोपियों को भी चिह्नित कर लिया गया है़
उनके विरुद्ध सघन छापेमारी जारी है़ इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीपी यादव ने बताया कि अपराधियों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है़
बहरहाल, संलिप्त सभी अपराधी बहुत जल्द ही सलाखों के पीछे होगा़ ज्ञात हो कि थाना कांड संख्या 87/16 दिनांक 12 मई में कैरी वीरपुर पंचायत के कन्हैयाबाड़ी निवासी साकेरून खातून पति मो जमील द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनकी पुत्री एवं बहू एक साथ शादी में शामिल होने महसनगांव गयी थी जहां कई दरिंदों ने उसे बहला फुसला कर बाहर ले जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर नदी में लाश को छूपा दिया था, जहां चार दिन बाद लाश बरामद किया गया था़