घर मरम्मत के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

घर के टीन वाले छप्पर की कर रहा था मरम्मत... काम करने के दौरान ही बिजली के तार के संपर्क में आ गया युवक छप्पर के ऊपर से ही गिरा नीचे नप चेयरमैन ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना बहादुरगंज : स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित गुंजरमारी टोला में शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 4:24 AM

घर के टीन वाले छप्पर की कर रहा था मरम्मत

काम करने के दौरान ही बिजली के तार के संपर्क में आ गया युवक
छप्पर के ऊपर से ही गिरा नीचे
नप चेयरमैन ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
बहादुरगंज : स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित गुंजरमारी टोला में शनिवार को करंट लगने से 28 वर्षीय युवक तहजीर आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ युवक की डेड़ साल पूर्व में शादी हुई थी़, जिससे उन्हें एक पुत्र भी है़ बताया जाता है कि युवक घटना के वक्त बांस व टीन से निर्मित अपने घर की मरम्मत कर रहा था. इतने में अचानक ही बिजली का तार शरीर में स्पर्श करने से युवक बेहोश होकर गिर पड़ा़ परिजनों ने तुरंत ही उसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़
उधर, सूचना पर नप चेयरमैन मुजतबा अनवर राही के नेतृत्व में पार्षद प्रतिनिधि संजय भारती, शहनवाज आलम वमुश्ताक आलम आदि ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के परिवारजनों के प्रति सहानुभूति जतायी़