लोगों ने की अल्लाह की इबादत

पौआखाली : बरकतों का महीना रमजान का पहला दिन इलाके के मुस्लिम भाइयों के लिए खुशियां लेकर आयी है मंगलवार का दिन मुसलमान भाइयों के लिए खास दिन रहा. क्योंकि रोजेदारों के द्वारा पहला रोजा रखा गया और दिनभर अल्लाह की इबादत में रोजेदार लगे रहे. मंगलवार के दिन रोजेदारों के लिए मौसम भी इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:18 AM

पौआखाली : बरकतों का महीना रमजान का पहला दिन इलाके के मुस्लिम भाइयों के लिए खुशियां लेकर आयी है मंगलवार का दिन मुसलमान भाइयों के लिए खास दिन रहा. क्योंकि रोजेदारों के द्वारा पहला रोजा रखा गया और दिनभर अल्लाह की इबादत में रोजेदार लगे रहे. मंगलवार के दिन रोजेदारों के लिए मौसम भी इलाके में खुशनुमा बना रहा. रोजा का पहला दिन होने के चलते हाट-बाजारों में दिनभर चहलकदमी और दिनों से कम रहा,

बाजार में चाय-पान की दुकानों में भीड़-भाड़ बहुत कम नज़र आयी,किन्तु शाम के चार बजते ही रोजेदारों द्वारा इफ्तार के सामानों की खरीददारी को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई.खासकर फल सब्जियों और मछलियों की दूकान पर काफी भीड़ देखने को मिला. उधर बाजार के होटलों में इफ्तारी की खाद्य सामाग्री प्लेटों में सजकर तैयार था, शाम का अजान होते ही रोजेदारों ने घरो में परिवार के साथ और बाजार में अन्य रोजेदारों और मित्रो के साथ इफ्तारी का आंनद लिया.

इफ्तारी के बाद अधिकांशत: रोजेदारों ने इलाके के मस्जिदों में तराहवीह की नमाज़ अदा कर इबादत की. इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखने को मिली.इनसे पहले रोजेदारों को दिनभर बिजली मिलने से इलाके में रोजेदारों ने सुकून महसूस किया है. बुधवार को 3़ 06 बजे सेहरी व 6़ 35 इफ्तार का समय तय है ़

Next Article

Exit mobile version