अर्जुनदेव की शहादत पर सिखों ने मनाया शहीदी पर्व
किशनगंज : मानव सेवा, सत्य अहिंसा तथा धर्म के मार्ग पर चलने की अपील करते हुए सिख धर्मावलंबियों द्वारा शहीदी पर्व मनाया गया़ सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेवजी महाराज की शहादत पर सिखों द्वारा शहीदी पर्व मनाया जाता है़ इस अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर सिख धर्मावलंबियों द्वारा शरबत और फलों का वितरण […]
किशनगंज : मानव सेवा, सत्य अहिंसा तथा धर्म के मार्ग पर चलने की अपील करते हुए सिख धर्मावलंबियों द्वारा शहीदी पर्व मनाया गया़ सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेवजी महाराज की शहादत पर सिखों द्वारा शहीदी पर्व मनाया जाता है़
इस अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर सिख धर्मावलंबियों द्वारा शरबत और फलों का वितरण किया गया़ साथ ही गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन तथा अखंड पाठ का आयोजन किया गया़ शहर के कैलटैक्स चौक पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लक्खविंदर सिंह लक्खा,
सरदार सूरज सिंह एवं कई अन्य लोगों द्वारा शरबत का वितरण किया गया़ वहीं शहर के गांधी चौक पर भी राहगीरों एवं आम लोगों के बीच शरबत का वितरण किया गया़ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लक्खविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि इस दिन का विशेष महत्व है़ इस दिन को हम शहीदी दिवस के रूप में मनाते है़ं