स्टेशन पर सघन जांच अभियान जारी

किशनगंज : देश की प्रमुख खुफिया ऐजेंसीयों द्वारा शहर होकर गुजरने वाली ट्रेनों में आतंकवादी घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्थानीय आरपीएफ भी हरकत में आ गयी है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एनजेपी से आये डॉग स्क्वाएड की टीम ने स्थानीय रेल परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:13 AM

किशनगंज : देश की प्रमुख खुफिया ऐजेंसीयों द्वारा शहर होकर गुजरने वाली ट्रेनों में आतंकवादी घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्थानीय आरपीएफ भी हरकत में आ गयी है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एनजेपी से आये डॉग स्क्वाएड की टीम ने स्थानीय रेल परिसर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली़ जबकि स्क्वायड में शामिल स्नीफर डॉग डॉन ने विभिन्न ट्रेनों मे सफर कर रहे

यात्रियों के सामानों की सघन जांच की़ डॉग हैंडलर बिपुल राय प्रमाणिक के नेतृत्व मे शहर पहुंची टीम ने राजधानी ऐक्सप्रेस,शताब्दी ऐक्सप्रेस सहित शहर होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों,यात्री प्रतिक्षालय,प्लेटफार्म सहित पुरे रेल परिसर की सघन जांच की़ हांलांकि लंबे समय तक चले जांच अभियान के बाद भी किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी न होने पर आरपीएफ कर्मियों ने राहत की सांस ली़ पीके डाकुआ,पी.सी.दास, आरपी पासवान, सीपी सिंह उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version