बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा
किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के बारोगिहाव के निकट शुक्रवार संध्या तेज रफ्तार ट्रक व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो जाने से बाइक सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ वहीं घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से फरार हो रहे एनएल 01 एन 1575 नंबर की […]
किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के बारोगिहाव के निकट शुक्रवार संध्या तेज रफ्तार ट्रक व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो जाने से बाइक सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ वहीं घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से फरार हो रहे एनएल 01 एन 1575 नंबर की राख भरे ट्रक को स्थानीय पुलिस ने किशनगंज सीमा के निकट अपने कब्जे में ले लिया तथा चालक राजेश कुमार, बड़ी पहाड़ी पटना निवासी को हिरासत में ले लिया़
जबकि घटना से आक्रोशित लोगों ने बारोगिहा के निकट एनएच 31 को जाम कर दिया़ नतीजतन एनए31 किनारे वाहनों की लंबी कतारे लग गयी़ घटना की जानकारी पश्चिम बंगाल की चाकुलिया व कानकी पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटना स्थल पर पहुंच गयी और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटा सड़क पर आवागमन पुन: बहाल कर दिया़ घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अनीता देवी की शादी 1 माह पूर्व बहादुरगंज निवासी युवक संग हुई थी़ गुरुवार को वह अपने पति व भाभी के साथ बाइक पर सवार होकर किशनंज आ रही थी़
ज्योंहि ही उसके पति ने सामने से तेज रफ्तार से आते ट्रक को देखा वह हड़बड़ा गया और अनीता बाइक से बीच सड़क पर गिर पड़ी़ जबकि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे बुरी तरह से रौंद डाला़ हालांकि इस दुर्घटना में उसकी गर्भवती भाभी व उसके गोद में रहे 2 वर्षीय बच्चे के साथ साथ उसके पति को एक खरोंच तक नहीं आयी़