डीएम ने की प्रभात खबर के खबर की पुष्टि की

टाइपिंग में जीरो अंक लाने वाले मेधा सूची में हुए शामिल चुनावी रंजिश : दो पक्षों में पथराव, बमबाजी धोरैया : चुनावी रंजिश को लेकर प्रखंड के भेलाय पंचायत के पिपरा ग्राम निवासी दो मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच शनिवार को पत्थरबाजी व बमबाजी की घटना हुई. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 6:49 AM

टाइपिंग में जीरो अंक लाने वाले मेधा सूची में हुए शामिल

चुनावी रंजिश : दो पक्षों में पथराव, बमबाजी
धोरैया : चुनावी रंजिश को लेकर प्रखंड के भेलाय पंचायत के पिपरा ग्राम निवासी दो मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच शनिवार को पत्थरबाजी व बमबाजी की घटना हुई. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक पक्ष की एक बाइक भी जला दी गयी.
हाथ में फटा बम : पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी मो अलाउद्दीन व शेख फिदा के बीच चुनावी रंजिश को लेकर दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था. इसी दौरान शनिवार की सुबह भी एक बकरी के विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गयी कि दोपहर करीब तीन बजे दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस दौरान बमबाजी कर रहे एक व्यक्ति के हाथ में ही बम फट गया. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
चुनावी रंजिश : दो…
घटना में दोनों पक्षों के आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ त्रिपुरारी सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, सअनि फिरोज खां, सुदय यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गांव में धोरैया व पंजवारा पुलिस कैंप कर रही है. घटना से गांव में भय व दहशत का माहौल है.
एक बाइक भी जलाया
दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी
गांव में है तनाव का माहौल, पुलिस कर रही कैंप
दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच हुई पत्थरबाजी

Next Article

Exit mobile version