सरपंच की पहल पर प्रेमी युगल की हुई शादी

टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित हाटगांव पंचायत के सरपंच खलील अहमद व ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी राम जानकी मंदिर में शनिवार को हिंदू रीति रिवाज से करायी़ मौके पर लड़की पक्ष के परिजन मौजूद थे़ प्राप्त जानकारी के अनुसार शाही तिरूपति बस रोज टेढ़ागाछ से पटना के लिए चलती है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 6:50 AM

टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित हाटगांव पंचायत के सरपंच खलील अहमद व ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी राम जानकी मंदिर में शनिवार को हिंदू रीति रिवाज से करायी़ मौके पर लड़की पक्ष के परिजन मौजूद थे़ प्राप्त जानकारी के अनुसार शाही तिरूपति बस रोज टेढ़ागाछ से पटना के लिए चलती है़ छह माह पूर्व बस के कन्डक्टर मुजफ्फरपुर जिले के बुआलाडीह निवासी रूप कुमार पिता शिव कुमार झा स्थानीय शर्मा टोली निवासी भरत शर्मा की लड़की रूपा कुमारी को लेकर फरार हो गया था़

विगत एक सप्ताह पूर्व लड़की रूपा कुमारी अपने घर टेढ़ागाछ लौटी और अपने प्रेम प्रसंग की जानकारी अपने माता-पिता को दी़ शनिवार को जब पटना से शाही तिरूपति बस टेढ़ागाछ आयी तब ग्रामीणों ने लड़का को पकड़ा. लड़का रूप कुमार लड़की रूपा कुमारी से शादी करने के लिए तैयार हो गया़ तब स्थानीय सरपंच खलील अहमद, ग्रामीण व लड़की के परिजन आपसी सलाह मशविरा कर मंदिर में दोनों की शादी करा दी़

Next Article

Exit mobile version