आठ लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
समशाद आलम को उसके निजी निवास के पास से गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया गया किशनगंज : उत्पाद विभाग की सघन गश्ती के दौरान मंजू देवी तथा रामदीन चौहान को हिरासत में लिया. दोनों टेउसा निवासी हैं. छापेमारी के दौरान आठ लीटर चुलाई शराब मंजू दूवी के घर से बरामद हुआ और वहीं पर शराब […]
समशाद आलम को उसके निजी निवास के पास से गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया गया
किशनगंज : उत्पाद विभाग की सघन गश्ती के दौरान मंजू देवी तथा रामदीन चौहान को हिरासत में लिया. दोनों टेउसा निवासी हैं. छापेमारी के दौरान आठ लीटर चुलाई शराब मंजू दूवी के घर से बरामद हुआ और वहीं पर शराब का सेवन कर रहे रामदीन चौहान को भी गिरफ्तार किया गया़
वहीं समशाद आलम पिता सोनू मियां को उसके निज निवास कटहलबाड़ी के पास से गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया़ सभी शराबियों को ब्रेथ एन्हेलाइजर द्वारा जांच किया गया तथा पुष्टि के बाद जेल भेज दिया गया़ उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ललन प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह तथा राकेश कुमार तथा अन्य उत्पाद कर्मी के लगातार गश्ती के दौरान छापेमारी से हमें आये दिन सफलता मिल रही है़