दो पक्षों में जम कर मारपीट

झड़प. महिला के पैर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने पर बढ़ा िववाद हमलावरों ने महिला व बच्चों को भी नहीं बख्शा ़ जो भी सामने मिला उसे मारपीट कर घायल कर दिया़ सदर अस्पताल में एक साथ दर्जनों घायलों के पहुचंने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 5:29 AM

झड़प. महिला के पैर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने पर बढ़ा िववाद

हमलावरों ने महिला व बच्चों को भी नहीं बख्शा ़ जो भी सामने मिला उसे मारपीट कर घायल कर दिया़ सदर अस्पताल में एक साथ दर्जनों घायलों के पहुचंने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है़
किशनगंज : सदर अस्पताल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दर्जनों घायल एक साथ इलाज हेतु वहां पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार खिरदोह हलीम चौक के समीप रविवार देर शाम एक महिला के पैर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ जाने की बात ने तूल पकड़ लिया, जिससे दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.
जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. जब दिनारा बेगम के पैर पर रज्जाक नाम के व्यक्ति ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया़
उसके बाद महिला के परिजन रज्जाक और उसके कुछ साथियों के साथ हाथापायी हुई तथा प्रशासन को खबर कर रज्जाक को पुलिस के हवाले कर दिया गया़ पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि रज्जाक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद दूसरी तरफ से आये उनका पुत्र असलम, मो मतीन तथा उनके साथियों ने पीड़ित महिला एवं उनके परिजनों पर टूट पड़े.
जिससे दर्जनों लोग जख्मी हुए तथा कुछ तो गंभीर रूप से घायल हुए़ घायलों में सलाम, कासीम, आलम, कमातु, धमालू, तनवीर, अरशद, संजीदा, सद्दाम आदि शामिल है. वहीं अस्पताल में उन्हीं लोगों द्वारा पहले घायल हुए दिलाशाद बेगम ने भी बताया कि हम 12 दिन से अस्स्पताल में है़ जमीनी विवाद के कारण उन्होंने हमें बुरी तरह मारा पीटा़ उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version