डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एनएसी रोड नवगछिया में चलाते हैं क्लिनिक किशनगंज : स्थानीय महिला थाना पुलिस ने मंगलवार को दहेज प्रताड़ना व मारपीट करने के आरोपी डॉक्टर पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया़ आरोपी पति दंत चिकित्सक रत्नेश कुमार ठाकुर पिता त्रिवेणी ठाकुर कांकी टोला, साहू परबत्ता, भागलपुर जिला निवासी एनएसी रोड नवगछिया में […]
एनएसी रोड नवगछिया में चलाते हैं क्लिनिक
किशनगंज : स्थानीय महिला थाना पुलिस ने मंगलवार को दहेज प्रताड़ना व मारपीट करने के आरोपी डॉक्टर पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया़ आरोपी पति दंत चिकित्सक रत्नेश कुमार ठाकुर पिता त्रिवेणी ठाकुर कांकी टोला, साहू परबत्ता, भागलपुर जिला निवासी एनएसी रोड नवगछिया में क्लिनिक चलाते हैं. पुलिस ने उन्हें गत सोमवार को उनके क्लिनिक से गिरफ्तार कर किशनगंज लायी थी. महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि स्थानीय सुभाषपल्ली निवासी अर्चना आनंद पिता एके ठाकुर की शादी वर्ष 2008 में डॉ रत्नेश के संग हुई थी़
अर्चना ने शादी के वक्त 10 लाख रुपये नकद, आभूषण आदि के साथ-साथ कुल 15 लाख रुपये मूल्य के सामान दहेज स्वरूप रत्नेश को दिये जाने की बात स्वीकार की थी़ अर्चना ने बताया कि शादी के वक्त रत्नेश बीडीएस प्रथम वर्ष का छात्र था तथा उसके आगे की चार साल की पढ़ाई का जिम्मा उसके पिता ने ही उठाया था़ परंतु शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर और अधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया था़ वर्ष 2001 में पुत्री के जन्म के बाद ससुराल वाले क्रूरता पर उतारू हो गये़ वर्ष 2015 में उसे जला कर मारने की भी चेष्टा की थी़ तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी़ जब उसके पिता ने रत्नेश को समझाने-बुझाने की चेष्टा की तो रत्नेश व उसके परिजन 60 लाख रुपयों की मांग करने लगे़ इस बीच रत्नेश ने पटना में दूसरी शादी कर ली.