एम्स प्रवेश परीक्षा में प्रियंक ने मारी बाजी
किशनगंज : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड निवासी अधिवक्ता संजय कुमार मोदी के पुत्र प्रियंक मोदी ने सामान्य कोटि में 586वां स्थान प्राप्त कर किशनगंज जिले का नाम रोशन किया है. प्रियंक ने बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता […]
किशनगंज : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड निवासी अधिवक्ता संजय कुमार मोदी के पुत्र प्रियंक मोदी ने सामान्य कोटि में 586वां स्थान प्राप्त कर किशनगंज जिले का नाम रोशन किया है. प्रियंक ने बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता था, इसलिए स्मार्ट फोन छोड़ दिया व टीवी में वक्त जाया न कर मां की देख-रेख में नियमित 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था.
सफलता के लिए वह मम्मी मृदुला मोदी व पापा अधिवक्ता संजय मोदी को आदर्श मानता है. प्रियंक का कहना है कि क्लास में पढ़ाई करके भी उसका मन नहीं भरता था. लिहाजा घर आकर फिर पढ़ने में जुट जाता. उसने सबसे पहले बेसिक फंडामेंटल सही किये. जब तक कोई पाठ सही समझ नहीं आता था उसे चैन नहीं मिलता था. उसने कभी रैंक टारगेट नहीं किया, लेकिन पढ़ाई में एकाग्रता उसकी सफलता का मूल मंत्र रहा.
प्रियंक का कहना है कि वे एम्स जैसे संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई कर दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों के साथ काम करना चाहते है. ताकि वे सफल विशेषज्ञ चिकित्सक बन सके.प्रियंक किशनगंज में रहकर दसवीं की परीक्षा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है. इसके बाद कोटा आ गये