profilePicture

जिप अध्यक्ष का चुनाव आज

फैसला . 24 दिनों से चल रही अटकलों पर लगेगा विरामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:37 AM

फैसला . 24 दिनों से चल रही अटकलों पर लगेगा विराम

समाहरणालय स्थित सभा भवन में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. उसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया आरंभ होगी. जिलाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
किशनगंज : जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को लेकर विगत 24 दिनों से चल रही खेमेबाजी एवं अटकलों पर विराम आज लग जायेगा़ नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे़ जिला परिषद की बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी करेंगे़
शपथ लेने के उपरांत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. सर्वप्रथम दावेदार प्रत्याशी नामांकन करेंगे़ नामांकन करने वाले प्रत्याशी का एक जिप सदस्य प्रस्तावक एवं एक सदस्य समर्थक होगा़ एक पद के लिए यदि एक ही अभ्यर्थी दावेदार होगा तो उसे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा़ एक से अधिक दावेदारों के नामांकन की स्थिति में अध्यक्ष बैठक में उपस्थित सदस्यों का गुप्त मतदान करायेंगे़
सभी सदस्यों को अध्यक्ष का हस्ताक्षर युक्त मतपत्र दिया जायेगा, जिसमें वे अभ्यर्थी के नाम के सामने चिह्न लगा कर अपना मत व्यक्त करेगा़ मतदान के बाद अध्यक्ष उपस्थित सदस्यों के सामने मतपत्रों की गणना करेगा़ जिस अभ्यर्थी को अधिकतम मत प्राप्त होगा अध्यक्ष उसे निर्वाचित घोषित करेगा़
कौन-कौन मत होंगे निरस्त
मतगणना के दौरान वैसे मतपत्र जिसमें ऐसा कोई शब्द या चिह्न जिससे मतदाता की पहचान की जा सके या मतपत्र पर एक से अधिक अभ्यर्थी के सामने चिह्न लगाया गया हो या चिह्न इस प्रकार लगाया गया हो जिससे यह पता नहीं चल सके कि मत किसे दिया गया है़ या फिर मतपत्र पर अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं हो तो इस प्रकार के मतों की गिनती नहीं की जायेगी़ उसे रद्द कर दिया जायेगा़
जिप सदस्यों की संख्या है 18
जिला परिषद में कुल जिप सदस्यों की संख्या 18 है़ पंचायत आम निर्वाचन 2016 में अध्यक्ष पद महिला के लिए सुरक्षित है़ नव निर्वाचित सदस्यों में 13 महिला प्रत्याशी बतौर जिप सदस्य निर्वाचित हुई है़
सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था
मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान स्थल के समीप की जायेगी.
मत बराबर होने की स्थिति में लॉटरी निकलेगी
मतगणना के पश्चात यदि दो अभ्यर्थियों को बराबर मत मिले तो अधिकतम दो बराबर अभ्यर्थियों के बीच लॉटरी के जरिए फैसला होगा.

Next Article

Exit mobile version