नप : युवाओं ने चलाया सफाई अभियान
किशनगंज : स्थानीय नगर परिषद के उदासीन रवैये के कारण शहर में सर्वत्र फैले गंदगी के अंबार से छुटकारा पाने के लिए अब शहर वासियों ने खुद कमर कस ली है़ रविवार को शहर के डुमरिया निवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने केा साकार करने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को […]
किशनगंज : स्थानीय नगर परिषद के उदासीन रवैये के कारण शहर में सर्वत्र फैले गंदगी के अंबार से छुटकारा पाने के लिए अब शहर वासियों ने खुद कमर कस ली है़ रविवार को शहर के डुमरिया निवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने केा साकार करने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को साफ सफाई करने की
शपथ ली और अपने हाथों में झाड़ू, कुदाल, फावरा,टोकरी आदि लेकर मोहल्ले की सफाई में निकल पड़े़ इस दौरान मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों के साथ साथ नौजवानों, बच्चों के साथ साथ मोहल्ले की महिलाओं ने भी अपनी महती भूमिका निभायी और देखते ही देखते मोहल्ले की काया ही पलट कर रख दी़ इस मौके पर युवकों ने बताया कि बरसात के मौसम के प्रारंभ होते ही कीड़े, मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जाता है़