शिविर में लाभुकों के बीच 818 आयुष्मान कार्ड वितरित

आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर रविवार को नप बहादुरगंज के अलग - अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:39 PM

बहादुरगंज. आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर रविवार को नप बहादुरगंज के अलग – अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया. जहां शहर के अंदर बने अलग – अलग 12 केंद्रों पर लाभुक पहुंचे एवं कार्ड निर्गत करने में सक्रिय दिखे. इससे पहले शिविर के सफल संचालन को देखते हुए नप बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने अलग – अलग केंद्रों का भ्रमण किया एवं जरूरतमंदों को कार्ड के फायदे से अवगत भी करवाया. कार्यपालक पदाधिकारी श्री रहमान ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज इस कार्ड की मदद से होगा. जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने हेतु नगर के वार्डों में शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड निशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को नगर के विभिन्न वार्डों में शिविर के माध्यम से कुल 818 आयुष्मान कार्ड निर्गत किये गये. जिसके लिए अलग – अलग कुल 12 टीमें बनायी गयी थी. इस बीच शिविर में जाकर लोगों ने उत्सुकता से भागीदारी दी एवं अपना – अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया. इससे पहले शिविर के सुचारू आयोजन में संबंधित नगर पार्षदों ने भी यथोचित भूमिका अदा की एवं लोगों को कार्ड के सभी फायदे गिनाये. बतातें चलें कि आयुष्मान भारत कार्ड का निर्गत के साथ ही नियमानुसार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकार द्वारा 5 लाख की राशि तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. शिविर आयोजन के दौरान वार्ड पार्षद सितुल सिन्हा , डॉ असरार आलम बागी , आफताब आलम , पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम सहित अन्य पार्षद अपने – अपने संबंधित केंद्रों के देखरेख में लगे थे. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत कार्ड निर्गत हेतु प्रशासनिक स्तर पर जहां आंगनबाड़ी सेविका तक को प्रशिक्षित करने में विभाग जुटी है. वही जनवितरण प्रणाली दुकानों में भी शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version