गिरफ्तारी के बाद आपस में भिड़े समर्थक

पौआखाली (किशनगंज) : प्रमुख के चुनाव के दौरान ही ठाकुरगंज पुलिस द्वारा कानपुर पंचायत के नावनिर्वाचि पंसस सदस्य शाहनवाज की गिरफ्तारी और उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह व मतदान कार्य से वंचित रखने की सूचना पाकर प्रखंड परिसर के बाहर समर्थकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते समर्थकों का हुजूम इस गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:43 AM

पौआखाली (किशनगंज) : प्रमुख के चुनाव के दौरान ही ठाकुरगंज पुलिस द्वारा कानपुर पंचायत के नावनिर्वाचि पंसस सदस्य शाहनवाज की गिरफ्तारी और उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह व मतदान कार्य से वंचित रखने की सूचना पाकर प्रखंड परिसर के बाहर समर्थकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते समर्थकों का हुजूम इस गिरफ्तारी के विरोध में उतर आये, इस बीच मौके की नज़ाकत को भांपते हुये प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए एसएसबी के जवानों को मंगा कर मुख्यगेट पर तैनात कर दिया बाद में प्रखंड प्रमुख के चुनाव कार्य संपन्न होते ही सभी शांत हो गये़

हेबर की गिरफ्तारी की मांग को ले भिड़े समर्थक
ठाकुरगंज प्रखंड परिसर में प्रमुख-उपप्रमुख चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर के अंदर पूर्व प्रखंड प्रतिनिधि रहिमुद्दीन उर्फ़ हैबर के साथ एक अन्य गुट के युवक की तीखी नोकझोंक हो गई, दरअसल पुलिस द्वारा नवनिर्वाचित समिति सदस्य शाहनवाज़ की गिरफ्तारी से उपजे विवाद के फलस्वरूप पूर्व प्रखंड प्रमुख अजमेरा खातून के पति रहिमुद्दीन उर्फ़ हैबर भी प्रखंड के एक बहुचर्चित घोटाले में आरोपी है और जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है
उसे गिरफ्तार करने की मांग एक युवक द्वारा किये जाने पर दोनों के बीच परिसर के अंदर ही तीखी नोकझोंक हो गई, इस बीच कुर्लिकोट थानाध्यक्ष रत्नेश जमादार द्वारा बीच बचाव कर माहौल को शांत करने की कोशिश की गयी. बताया जाता है कि रहीमुद्दीन जमानत पर है. इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version