शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई कागजात जल कर खाक

पोठिया (किशनगंज) : प्रखंड सह अंचल कार्यालय पोठिया में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण आग लग गयी़ छह बजे सुबह में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने कार्यालय से धुंआ निकलते देखा़ आनन फानन में लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर सीओ समीर कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा प्रभारी डा विनय कुमार भारती सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:44 AM

पोठिया (किशनगंज) : प्रखंड सह अंचल कार्यालय पोठिया में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण आग लग गयी़ छह बजे सुबह में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने कार्यालय से धुंआ निकलते देखा़ आनन फानन में लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर सीओ समीर कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा प्रभारी डा विनय कुमार भारती सहित दर्जनों लोग आग को बुझाने में जुट गये. लगी शॉर्ट सर्किट आग से 48 डी, मोटेशन की कागज, बंदोबस्ती, एलएलएफ, बासगीत पर्चा, आलमीरा, पंखा जल कर नष्ट होगयी़ अगर समय रहते बिजली नहीं कटवाया जाता तो लाखों रुपये की क्षति हो सकती थी़

Next Article

Exit mobile version