सुनीता अपहरण कांड की गुत्थी सुलझी
कोचाधामन : कोचाधामन पुलिस ने पीड़िता को बरामदगी कर इलाके की बहुचर्चित सुनीता अपहरण कांड की गुत्थी न केवल सुलझा ली बल्कि मामले के आरोपी बबलू टुडू पिता कालू टुडू, मौधो संथाली टोला निवासी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासतमें जेल भेज दिया गया़ मंगलवार को पुलिस 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए […]
कोचाधामन : कोचाधामन पुलिस ने पीड़िता को बरामदगी कर इलाके की बहुचर्चित सुनीता अपहरण कांड की गुत्थी न केवल सुलझा ली बल्कि मामले के आरोपी बबलू टुडू पिता कालू टुडू, मौधो संथाली टोला निवासी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासतमें जेल भेज दिया गया़ मंगलवार को पुलिस 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को लेकर किशनगंज पहुंची जहां पीड़िता ने बताया कि विगत कई वर्षों से उसका प्रेम संबंध गांव के ही बबलू टुडू के संग चल रहा था़
दोनों शादी कर वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहते थे . परंतु दोनों के परिवार को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था़ नतीजतन गत रविवार को दोनों फरार हो गये थे़ परंतु उसके अचानक गायब हो जाने के बाद उसके पिता ने कोचाधामन थाना में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी़ सोमवार को कोचाधामन पुलिस ने आरोपी युवक के घर से बरामद कर लिया़