उत्पाद विभाग ने छह शराबी को पकड़ा
किशनगंज : उत्पाद विभाग की गश्ती के दौरान छह शराबी पकड़े गये. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में गोपाल राय, लखन राय, मो तजेमुल को खगड़ा तौहिद हाट एनएच 31 से तथा प्रमोद शर्मा, सुरेश दास, पोषण पासवान को हवाई अड्डा खगड़ा से गिरफ्तार किया गया़ […]
किशनगंज : उत्पाद विभाग की गश्ती के दौरान छह शराबी पकड़े गये. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में गोपाल राय, लखन राय, मो तजेमुल को खगड़ा तौहिद हाट एनएच 31 से तथा प्रमोद शर्मा, सुरेश दास, पोषण पासवान को हवाई अड्डा खगड़ा से गिरफ्तार किया गया़ सभी शराबियों को ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच कर पुष्टि होने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.