साई सेंटर को जल्द मिलेगा अपना भवन : डीएम

किशनगंज : उपेक्षा का दंश झेल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा किशनगंज में स्थापित किये गये बिहार के पहले विशेष क्षेत्र खेल केंद्र (साई सेंटर ) का जल्द अपना भव्य एवं मॉडल भवन होगा़ डीएम पंकज दीक्षित ने गुरुवार को खगड़ा स्थित शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम के बगल में स्थित खाली पड़े भू भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:06 AM

किशनगंज : उपेक्षा का दंश झेल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा किशनगंज में स्थापित किये गये बिहार के पहले विशेष क्षेत्र खेल केंद्र (साई सेंटर ) का जल्द अपना भव्य एवं मॉडल भवन होगा़ डीएम पंकज दीक्षित ने गुरुवार को खगड़ा स्थित शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम के बगल में स्थित खाली पड़े भू भाग में साई सेंटर के लिए 200 बेड का हॉस्टल साई सेंटर का कार्यालय एवं साई सेंटर के पदाधिकारी व कोच के लिए आवास बनाने हेतु डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है़

डीएम श्री दीक्षित गुरूवार को पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण कर उक्त स्थल की साई सेंटर के लिए उपयुक्त बताया़ किशनगंज साई सेंटर के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि साई रिजनल सेंटर कोलकाता के निदेशक मनमीत सिंह गोइंदी विगत दो दिन पूर्व किशनगंज पहुंचे थे़ यहां उन्होंने साई सेंटर की बदहाली देख कर विफरे़ साई सेंटर को लेकर निदेशक श्री गोइंदी डीएम से भेंट वार्ता किये थे़ किशनगंज में साई सेंटर स्थापना के बाद यहां फुटबॉल एवं बॉलीबॉल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाता था, पर्याप्त सुविधा नहीं रहने से वर्तमान में सिर्फ वॉलीबॉल का स्ट्रेंथ बच गया है़

Next Article

Exit mobile version