चालक से अपराधियों ने छीन ली ई-रिक्शा

छत्तरगाछ : गुरुवार देर शाम को उद्गारा गांव के समीप अंधेरी रात तथा सुनसान जगह का फायदा उठा कर अज्ञात चोरों ने इस्लामपुर मेलामट निवासी मो शाहिद से बैटरी से चलने वाली ईरिक्शा छीन ली. मो शाहिद गरीब आदमी है वह जुगाड़ वाहन चला कर अपना परिवार को चलाता था़ जानकारी के अनुसार इस्लामपुर मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 8:11 AM

छत्तरगाछ : गुरुवार देर शाम को उद्गारा गांव के समीप अंधेरी रात तथा सुनसान जगह का फायदा उठा कर अज्ञात चोरों ने इस्लामपुर मेलामट निवासी मो शाहिद से बैटरी से चलने वाली ईरिक्शा छीन ली. मो शाहिद गरीब आदमी है वह जुगाड़ वाहन चला कर अपना परिवार को चलाता था़

जानकारी के अनुसार इस्लामपुर मेला मट निवासी मो शाहिद को पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढनई पंचायत के पूर्व मुखिया मीर पाशा इमाम ने उनकी गरीबी पर तरस खाकर उन्हें छह माह पहले बैट्री से चलने वाली ई-रिक्शा वाहन खरीद कर दिया था ताकि उनका परिवार चल सके तथा 200 रुपये किस्त के रूप में लेता था़ लेकिन ई-रिक्शा चालक खजुरबाड़ी से सवारी छोड़ कर आ रहा था कि उदगरा गांव के समीप पहले से घात लगाये बैठे अज्ञात चोरों ने मारपीट कर उनसे वाहन छीन भाग गया. हालांकि इसकी सूचना इस्लामपुर थाना को दे दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version