साम्प्रदायिक सौहार्द की दिखी झलक
प्रभारी डीएम, एसपी के अलावे बुद्धिजीवियों ने लिया भाग किशनगंज : अंजूमन इस्लामिया में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभारी जिला पदाधिकारी रामजी साह, एसपी राजीव मिश्रा के अलावे शहर के सभी गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इसके अलावे इफ्तार में पार्टी में रोजेदारों के अलावे सभी वर्गों के लोगों ने पहुंच कर […]
प्रभारी डीएम, एसपी के अलावे बुद्धिजीवियों ने लिया भाग
किशनगंज : अंजूमन इस्लामिया में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभारी जिला पदाधिकारी रामजी साह, एसपी राजीव मिश्रा के अलावे शहर के सभी गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इसके अलावे इफ्तार में पार्टी में रोजेदारों के अलावे सभी वर्गों के लोगों ने पहुंच कर कौमी एकजहती की मिसाल पेश की. माहौल में समन्वय व सहयोग की चमक व्याप्त थी. भेदभाव व उंच-नीच की दीवारें गिर गई थी.
हर खास व आम ने एक जगह बैठकर एक साथ इफ्तार किया तथा एक दूसरे को मुबारक माह रमजान की मुबारकबाद दी. इफ्तार कर खुदा की इबादत कर रोजेदारों ने शांति तथा शहर की गंगा-जमुनी संस्कृति के आबाद रहने की दुआ मांगी. उधर शाम को इफ्तार का वक्त शुरू हुआ तो रोजेदारों ने दुआ मांगते हुए इफ्तार किया. सभी लोगों ने स्वादिष्ट, लजीज व्यंजनों को ग्रहण कर इफ्तार किया और आपसी भाई-चारे का संदेश दिया.
इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली. इसके बाद रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा कर देश व समाज की खुशी के लिए दुआ मांगी.इस अवसर पर प्रभारी जिला पदधिकारी श्री साह ने कहा कि सभी धर्मों ने सत्य के मार्ग पर चलने और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया. सभी को एक दूसरे से मिलकर त्योहार मनाना चाहिए और आपस में खुशियां बांटनी चाहिए. इस तरह के आयोजनों से प्रेम व सौहार्द का वातावरण कायम होता है.
इत्र से हुआ स्वागत
अंजुमन इस्लामिया के रोजा इफ्तार में पहुंचे सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया गया. सभी को इत्र व टोपी प्रदान की गयी. आयोजक हाजी जाहिदुर रहामन, हाजी मो रजा उर्फ लड्डू, दादा साहेब मोरे ने हर अतिथि का इस्तकबाल किया.