191 बोरा रासायनिक खाद थाना में हो रहा बर्बाद
दुर्गंध से बैरक में रह रहे पुलिस कर्मी परेशान तीन साल से बैरक मेें रखा है गेहूं जिलाधिकारी के यहां भी लगाई जा चुकी है बोरा हटाने की गुहार ठाकुरगंज : तीन वर्ष पूर्व जब्त की गई रसायनिक खाद रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रही है़ ठाकुरगंज पुलिस थाना के सिपाही बैरक के बाहर […]
दुर्गंध से बैरक में रह रहे पुलिस कर्मी परेशान
तीन साल से बैरक मेें रखा है गेहूं
जिलाधिकारी के यहां भी लगाई जा चुकी है बोरा हटाने की गुहार
ठाकुरगंज : तीन वर्ष पूर्व जब्त की गई रसायनिक खाद रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रही है़ ठाकुरगंज पुलिस थाना के सिपाही बैरक के बाहर पड़ी इस खाद को विनष्टिकरण हेतु जिला प्रसाशन को कई बार अनुरोध के बावजूद इस मामले में संबन्धित विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण हजारों की रसायनिक खाद बर्बाद तो हुई ही है़ बरामदे में रखे खाद से दुर्गन्ध आने के कारण बैरक में रहने वाले सिपाही भी परेशान है़ं
ज्ञात हो की 13 सितंबर 2013 व 26 अक्टूबर 2012 को 191 बोरा रासायनिक खाद जब्त की गई़ जिसे भण्डार गृह के अभाव में ठाकुरगंज थाना के बरामदा में ही रख दिया गया़ समय बीतता गया और देखते देखते ही तीन साल बीत गए. जब्त की गई रसायनिक खाद थाना परिसर के ही बरामदे पर पड़ी खराब हो गई़ इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा 1 जुलाई 2015 को जिलाधिकारी किशनगंज को पत्र लिखकर और ठाकुरगंज थानाध्यक्ष द्वारा वरीय उप समाहर्ता को थाना परिसर में जब्त खाद का या तो अधिग्रहण करने या विनिष्टीकरण का अनुरोध किया गया था़ परन्तु इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई नतीजतन जब्त की गई खाद पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और इससे फैल रही दुर्गन्ध से सिपाही बैरक में रह रहे जवान परेशान है़ं
मंदिर पहुंचे एसपी
ठाकुरगंज : जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने शनिवार के अपने ठाकुरगंज दौरे के दौरान नगर के विभिन्न मंदिरों में शीश झुकाया़ इस दौरान आरक्षी अधीक्षक श्री मिश्रा नारायणी मंदिर, दुर्गा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और हरगौरी मंदिर पहुंचे़ इस दौरान एक शताब्दी पुराने हरगौरी मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना भी की़
मंदिर के पुजारी सदानंद गांगुली ने श्री मिश्रा को मंदिर में स्थापित प्रतिमा के इतिहास की जानकारी दी़ इस दौरान मंदिर कमेटी द्वारा आरक्षी अधीक्षक को सम्मानित किया गया़ इस दौरान देवकी अग्रवाल, गोपाल केजरीवाल, संतोष मालचांद, निरंजन मोर,गणेश अग्रवाल, मंजीत अग्रवाल, मुस्ताक आलम आदि लोग मौजूद थे़