कटाव निरोधी काम में तेजी

प्रभारी डीएम के आदेश पर हो रहा है काम पौआखाली : प्रभारी डीएम रामजी साह ने मंगलवार के दिन अधिकारीयों की टीम के साथ पौआखाली थानाक्षेत्र के मीरभिट्टा पुल और अररिया-सिलिगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर हो रहे बचाव कार्य का जायजा लिया. उन्होंने पुल के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर हो रहे जेट पाइलिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:59 AM

प्रभारी डीएम के आदेश पर हो रहा है काम

पौआखाली : प्रभारी डीएम रामजी साह ने मंगलवार के दिन अधिकारीयों की टीम के साथ पौआखाली थानाक्षेत्र के मीरभिट्टा पुल और अररिया-सिलिगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर हो रहे बचाव कार्य का जायजा लिया. उन्होंने पुल के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर हो रहे जेट पाइलिंग के जरिये बैम्बू पाइलिंग कर रेत की बोरियों द्वारा तटबंध की मरम्मती का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश उपस्थित जल नि:सरण विभाग के अभियंताओं को दिया है.
लगातार कटाव की स्थिति पर नज़र बनाये रखना है ताकि संकट की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े. इकरा पंचायत के पूर्व मुखिया मो.नजमोद्दीन, राहील अहमद के अनुसार हो रहे बचाव कार्य को नाकाफी बताते हुये कहा कि विगत कई वर्षों से नदी के कहर से मीरभिट्टा पुल और नेशनल हाइवे पर लगातार खतरा बना हुआ है़ पूर्व में सड़क के किनारे कई घर भी विस्थापित हुये हैं. सांसद मौलाना असरारुल हक के साथ जिले के पूर्व डीएम फेराक अहमद ने तटबंध का निरीक्षण भी किये थे
और तब यह आश्वासन दिया गया था कि एक रिपोर्ट तैयार कर सड़क और पुल को बचाने के लिए राज्य सरकार से बड़े स्तर पर तटबंध निर्माण कराने की मांग की जायेगी. मीरभिट्टा में कार्य नहीं किया गया तो नेशनल हाइवे का कुछ हिस्सा और पूल के ध्वस्त होने से पूर्वोत्तर राज्यों का संपर्क भंग होकर रह जायेगा.

Next Article

Exit mobile version