अंचलािधकारी ने लिया कटाव क्षेत्र का जायजा
गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी से प्रत्येक वर्ष उपजाउ जमीन कट कर नदी में विलीन में हो जाती है जिससे किसान परेशान हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]
गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी से प्रत्येक वर्ष उपजाउ जमीन कट कर नदी में विलीन में हो जाती है जिससे किसान परेशान हैं.
गलगलिया : ठाकुरगंज अंचलाधिकारी मो इसमाइल ने मेची नदी से हो रहे कटाव का जायजा लिया़ ज्ञात हो कि गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी से प्रत्येक वर्ष उपजाउ जमीन कट कर नदी में विलीन में हो जाता है जिससे किसान परेशान हैं. पंचायत समिति सदस्य जाहिदुर्रहमान ने सीओ को कटाव से हो रहे उपजाऊ जमीन के नुकसान के बारे में अवगत कराया़ बक्सरभीट्ठा क्षेत्र का दौरा करने के बाद सीओ ठाकुरगंज ने भातगांव का दौरा किया़
भातगांव स्थित बीओपी के समीप मेची नदी से कटाव हो रहा है़ जिससे धीरे धीरे बीओपी की जमीन का कटाव हो रहा है़ ठाकुरगंज सीओ मो इस्माइल ने जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बांध बंधवाने के लिए उच्चाधिकारी को अवगत कराया जायेगा़ इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, वार्ड सदस्य राकेश राय, उप सरपंच मुरारी सहनी, पूर्व उपमुखिया रमेश सहनी, अनिल सहनी के साथ ग्रामीण मौजूद थे.