युवक को सांप ने डसा
पौआखाली : फूलबाड़ी मुहल्ले में शनिवार के दिन प्रभाकर पोद्दार नामक युवक को सांप ने डस लिया. जानकारी मिलते ही परिजनों ने फौरन युवक को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेें भरती कराया. चिकित्सकों ने युवक की जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि उन्हें किसी खास जहरीला सांप ने नहीं डंसा है फिर […]
पौआखाली : फूलबाड़ी मुहल्ले में शनिवार के दिन प्रभाकर पोद्दार नामक युवक को सांप ने डस लिया. जानकारी मिलते ही परिजनों ने फौरन युवक को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेें भरती कराया. चिकित्सकों ने युवक की जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि उन्हें किसी खास जहरीला सांप ने नहीं डंसा है फिर भी इलाज प्रारंभ करते हुये चिकित्सकों ने अगले 24 घंटे के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कर लिया. हालांकि युवक की स्थिति ठीक बतायी जा रही है़ यह जानकारी युवक के पिता मनोज कुमार पोद्दार ने दी है.
पांच फरियादी पहुंचे
किशनगंज : पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को जिले के दूर दराज से अपनी फरियाद लेकर पांच फरियादी केंद्र पर पहुंचे़ महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने पांचों फरियादियों को सुनने के बाद एक मामले का निष्पादन मौके पर ही कर दिया़ शेष को अगले शनिवार को आने की बात कही़