गद्दारों के लिए पार्टी में जगह नहीं : आशीष

किशनगंज : संगठन में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने वाले तीन विधान सभा अध्यक्ष एवं छह लोकसभा अध्यक्ष पर युवा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई का एलान किया है़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष ने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस अमन रजा को तत्काल प्रभाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 7:19 AM

किशनगंज : संगठन में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने वाले तीन विधान सभा अध्यक्ष एवं छह लोकसभा अध्यक्ष पर युवा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई का एलान किया है़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष ने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस अमन रजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है़

साथ ही बहादुरगंज विधानसभा अध्यक्ष मुकेश भगत एवं अमौर के विधानसभा अध्यक्ष किंग अंजुम से 48 घंटे के अंदर जवाब तलब किया गया है़ प्रदेश युवाध्यक्ष कांग्रेस कुमार आशीष ने कहा कि चार को छोड़ कर बांकी छह लोकसभा अध्यक्ष को भी पद से हटा दिया गया है. जबकि युवा जिलाध्यक्ष सरफराज खान को दायित्व दिया गया है

कि पार्टी के सिद्धांतों व आदर्श को मानने वाले युवा कार्यकर्ताओं के नाम का पैनल भेजे ताकि उन्हें नया जिम्मेवारी सौंपा जा सके़ कुमार आशीष ने किशनगंज आगमन पर खुलासा करते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस दिवंगत राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई से उनके जन्म तिथि 20 अगस्त तक राजीव कार्यक्रम की मुहिम चला रही है़ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवा कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं को दिवंगत राजीव गांधी के उसूल, उनकी सोच, देश के लिए उनकी जज्बा, सहित विकासशील देश भारत बने जैसी विचारों से अवगत कराया जाना है़

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवा पीढ़ी को यह बतलाया जाना है कि भारत रत्न की उपाधि से नवाजे गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सोच सुदूर गांव तक विकास एवं सभी नागरिकों को आत्म संबल बनाना था़ कार्यक्रम में सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, लोकसभा अध्यक्ष हाजीपुर के लोकसभा अध्यक्ष कृपा शंकर शाही, अररिया के करण कुमार पप्पू, पूर्णिया के जयवर्धन सिंह, कटिहार के तौकीर आलम, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस चुन्नु सिंह व डाॅ विनायक सहित जिला युवा अध्यक्ष कांग्रेस सरफराज खान, मो मुस्तकीम, शमाइले नबी, नगर अध्यक्ष नीरज कुमार, नसीम अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version