11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्त करायी गयी पांच युवतियां

कार्रवाई . बहादुरगंज पुलिस ने देह व्यापार के अड्डा से 12 लोगों को िकया िगरफ्तार जिले के बहादुरगंज स्थित देह व्यापार की मंडी में छापेमारी कर गिरफ्तार चार संचालकों में एक पुरुष व तीन महिला शामिल है़ं जबकि बरामद पांच युवतियों में एक नाबालिग पायी गयी है़ किशनगंज : एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में […]

कार्रवाई . बहादुरगंज पुलिस ने देह व्यापार के अड्डा से 12 लोगों को िकया िगरफ्तार

जिले के बहादुरगंज स्थित देह व्यापार की मंडी में छापेमारी कर गिरफ्तार चार संचालकों में एक पुरुष व तीन महिला शामिल है़ं जबकि बरामद पांच युवतियों में एक नाबालिग पायी गयी है़
किशनगंज : एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने शनिवार रात्रि जिले के बहादुरगंज स्थित देह व्यापार की मंडी में छापेमारी कर पांच युवतियों सहित 12 लोगों को हिरासत में ले लिया़ गिरफ्तार चार संचालकों में एक पुरुष व तीन महिलाएं शामिल है़ं बरामद पांच युवतियों में एक नाबालिग पायी गयी है़
रविवार को स्थानीय महिला थाना में महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा द्वारा कांड संख्या 28/16 दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है़ सूत्रों की माने तो इलाके के रसूखदार युवक को गिरफ्तार करने के पश्चात पुलिस पर युवक को रिहा करने का दबाव भी पड़ने लगा था़ परंतु महिला थाना
पुलिस भादवि की धारा 370, 372, 373, 120बी के साथ साथ 3/4/5 ट्रैफिकिंग प्रीमेंशन एक्ट व 8/12 पोस्को एक्ट के तहत सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आयी पांच युवतियों में से चार इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा देह व्यापार की मंडी से बरामद किया गया था़ इसके बाद भी यह धंधा बदस्तूर जारी रहा ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें