मृतक के परिजनों पर टूटा विपत्ति का पहाड़
छत्तरगाछ : र्जापुर पंचायत स्थित मखान पोखर गांव से ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत स्थित ग्वालबस्ती गांव बराती बन कर गये प्रखंड के मखान पोखर निवासी रतन लाल सिंह 45 वर्ष पिता स्व शिव लाल सिंह तथा फाला पंचायत स्थित पुरन्दरपुर गांव निवासी अजय कुमा सिंह पिता शित लाल सिंह 24 वर्ष का बीते शनिवार […]
छत्तरगाछ : र्जापुर पंचायत स्थित मखान पोखर गांव से ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत स्थित ग्वालबस्ती गांव बराती बन कर गये प्रखंड के मखान पोखर निवासी रतन लाल सिंह 45 वर्ष पिता स्व शिव लाल सिंह तथा फाला पंचायत स्थित पुरन्दरपुर गांव निवासी अजय कुमा सिंह पिता शित लाल सिंह 24 वर्ष का बीते शनिवार रात को एनएच327ई स्थित कलवर्ट चौक के समीप ग्वालबस्ती गांव के पास अनियंत्रित डंपर से कुचल कर मौत हो गयी थी
. जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है तथा उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है़ जानकारी के अनुसार मखान पोखर निवासी रतन लाल सिंह निहायत ही गरीब व्यक्ति थे़ वह मजदूरी तथा जमीन आधी बटाई पर लेकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था़ उनकी असामयिक निधन से उनके परिवार पर विपत्ती का पहाड़ टूट गया है़ उनकी पत्नी उषा देवी के सिर पर दो पुत्री तथा पुत्र की पढ़ाई लिखाई सहित दोनों बेटियों की शादी की जिम्मेदारी आ गयी है़
वह रो रो कर बस एक ही बात सबसे कह रही है कि अब किसके सहारे मेरा परिवार चलेगा़ मृतक रतन लाल सिंह का दोनों बेटी बड़ी है़ बड़ी बेटी आरती कुमारी इंटर में पढ़ती है तथा छोटी बेटी दीपिका मैट्रिक में जबकि दो बेटा मुकेश कुमार व सुशील कुमार गांव के विद्यालय में पढ़ता है़ बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा तथा दोनों बेटी की शादी को लेकर अब मृतक के पत्नी उषा देवी चिंता में डूबी हुई है़ इधर फाला पंचायत स्थित पुरन्दरपुर निवासी शित लाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अजय कुमार कुमार के असामयिक मौत से वृद्ध शित लाल सिंह तथा उनकी पत्नी वीणा देवी अपनी जवान बेटे की मौत से बिल्कुल टूट चुका है तथा रो रो कर बुरा हाल है़ मृतक अजय कुमारसिंह गांव में ट्रेलर मास्टर का काम करता था तथा अपने परिवार का पालन पोषण करता था़ क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़