डीएम ने लिया कटाव स्थल का जायजा

दिघलबैंक : बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, एसडीओ मो शफीक,वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर प्रसाद ने ताराबाड़ी मीरभीट्ठा पुल के समीप एनएच327ई सड़क के किनारे बूढ़ी कनकई नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया तथा बचाव हेतु चल रहे मरम्मती कार्य को देखा़ डीएम श्री दीक्षित ने कटाव के लिए और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 1:16 AM

दिघलबैंक : बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, एसडीओ मो शफीक,वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर प्रसाद ने ताराबाड़ी मीरभीट्ठा पुल के समीप एनएच327ई सड़क के किनारे बूढ़ी कनकई नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया तथा बचाव हेतु चल रहे मरम्मती कार्य को देखा़ डीएम श्री दीक्षित ने कटाव के लिए और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया़ वहीं सड़क के दूसरी ओर स्थित विद्यालय जाने हेतु ग्रामीणों ने सड़क की मांग की़ डीएम ने स्थानीय प्रशासन को समस्या को तुरंत निबटाने का आदेश दिया़ उसके अलावे और कई स्थलों का निरीक्षण किया गया.

Next Article

Exit mobile version