शिक्षिका से छेड़खानी हथियार दिखा ग्रामीणों को खदेड़ा,गिरफ्तार

पंजवारा : पंजवारा थाना से महज कुछ दूरी पर गुुरुवार को एक बेखौफ युवक ने पहले शिक्षिका के साथ छेड़खानी की. जब शिक्षिका की शोर सुनकर उसे बचाने के लिए ग्रामीण जमा हुए तो युवक ने घर से डबिया निकाल कर स्थानीय लोगों को ललकारते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. शिक्षिका को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:43 AM

पंजवारा : पंजवारा थाना से महज कुछ दूरी पर गुुरुवार को एक बेखौफ युवक ने पहले शिक्षिका के साथ छेड़खानी की. जब शिक्षिका की शोर सुनकर उसे बचाने के लिए ग्रामीण जमा हुए तो युवक ने घर से डबिया निकाल कर स्थानीय लोगों को ललकारते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. शिक्षिका को भी पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम बुरा होने का

भय दिखाया.
घटना की जानकारी शिक्षिका के परिजनों को होने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को उसके घर से डबिया और एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
स्कूल जाने के दौरान करता था छेड़खानी : शिक्षिका नीतू कुमारी ने मामले को ले थाना में लिखित आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वो बौंसी के उच्च विद्यालय झपनियां में शिक्षिका हैं. रोजाना अपने घर धोरैया थाना के रणगांव से आने जाने के दौरान पंजवारा महादलित टोला का मुन्ना दास उस पर बुरी नजर रखता था. लेकिन समाज में लोक लाज की डर से किसी को कुछ नहीं बताया. गुरुवार को रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से विद्यालय के लिये निकली थी.
शिक्षिका से छेड़खानी…
रामबाग के पास पूर्व से घात लगाये बैठे युवक ने स्कूटी रोक कर छेड़खानी शुरू कर दी. इस बीच शोर मचाने और विरोध करने पर उसके गले से सोने का चेन छिन लेकर भाग गया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी के घर में अवैध हथियार रखने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version