60 लाख की शराब बरामद
कार्रवाई . पुलिस ने सूचना पर ब्यूटी पार्लर में की छापेमारी पश्चिम बंगाल से सटे पांजीपाड़ा में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 60 लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद की व शराब निर्माण में प्रयोग आने वाली सामग्री को जब्त किया. किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल स्थित पांजीपाड़ा में […]
कार्रवाई . पुलिस ने सूचना पर ब्यूटी पार्लर में की छापेमारी
पश्चिम बंगाल से सटे पांजीपाड़ा में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 60 लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद की व शराब निर्माण में प्रयोग आने वाली सामग्री को जब्त किया.
किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल स्थित पांजीपाड़ा में बुधवार की देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध नकली शराब के साथ शराब निर्माण में प्रयोग आने वाली सामग्रियों व बोतल व रैपर का जखीरा बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा अरविंद पल्ली निवासी चंदन साहा के द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ अवैध शराब निर्माण का कार्य करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छापेमारी शुरू की. यहां कई कार्टूनों,
बोरों आदि में जहां कई प्रसिद्ध ब्रांड के रैपर व ढक्कन पड़े थे. वहीं खाली बातलों के जखीरे से उनका पूरा घर भरा पड़ा था. कई ड्राम अवैध कच्चे स्प्रीट से भरे पड़े थे. इस छापेमारी के क्रम में पुलिस ने कई बोतल नकली शराब भी बरामद कर ली. हालांकि पुलिस के घर में प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही आरोपी चंदन साहा पीछे के रास्ते से फरार हो जाने में सफल रहा. परंतु पुलिस ने आरोपी के घर व उसके ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया है तथा पुलिस का सख्त पहरा भी बिठा दिया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पांजीपाड़ा थानाध्यक्ष वैष्णव कुमार ने बताया कि पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराब बंदी के लागू हो जाने के बाद चंदन अपने अवैध शराब को अधिकांश भाग की खपत बिहार में करने लगा था. छोटे-छोटे खेपों में उसके कैरियर आसानी से नकली शराब की खेप को बिहार सीमा से सटे किशनगंज प्रवेश कराने में सफल हो जाते थे, जहां उसे सूबे के विभिन्न हिस्सों में भेज दिया जाता था. उन्होंने बताया कि किशनगंज के साथ-साथ ग्वालपोखर, चाकुलिया, करणदिघी, दालकोला आदि इलाकों में भी नकली शराब का निर्माण किया करता था. यहां बताते चलें कि विगत दिनों स्थानीय पुलिस ने भी बंगाल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर इन इलाकों में चल रहे नकली शराब का भंडाफोड़ किया था. परंतु बीतते समय के साथ उनका यह धंधा एक बार फिर से परवान चढ़ने लगा था.
आरोपी को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, बहुत जल्द उसे गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस चंदन साह के नेटवर्क का पता लगा रही है और धंधे में शामिल अन्य लोगों की सूची भी तैयार कर रही है.
अमित कुमार भगत, एसपी, उत्तर दिनाजपुर