बाढ़. लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद जिले की नदियां उफनाई
जिले के कई प्रखंड लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सड़कों पर पानी बह रहा है. कई गांवों में पानी घुस गया. लोग भय से ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
दिघलबैंक : लगतार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और सड़कों व घर आंगन पर तबाही मचाना शुरू कर दिया है. घर-आंगन व सड़कों पर तीन दिनों से पानी भरा हुआ है. बारिश होने के कारण बूढ़ी कनकई, कनकई, मरिया धार नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से कई गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए है. प्रखंड के सूर्यनारायण टोला, दोगिरजा, पलसा, सिंघमारी, लौहागाड़ा मंदिर टोला के अलावे रहिमुनी पलसा के अलावे धनतोला पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
इन जगहों पर कटाव का खतरा. ठाकुरगंज-बहादुरगंज एनएच 327 ई पर ताराबाड़ी के समीप मिरभिट्टा पुल के पास कनकई का कटाव जाऱी है़ अगर यही हालत रहा तो सड़क का एक हिस्सा नदी के गर्व में समा सकता है और पूर्वोत्तर का संपर्क भंग हो सकता है़ हालांकि इसके रोकथाम का प्रयास जाऱी है़ बुधवार की देर रात एसडीओ मो शफीक ने कटाव का जायज़ा लिया और अभियंता व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जिसके बाद कटाव के रोक थाम का प्रयास जाऱी है लेकिन लगातार हो रही बारिश ने लोग सहमे हुए है.
इन जगहों पर भी हालात खराब. दिघलबैंक बरबना के बीच बने पूल के ऊपर पर दो फीट पानी बह रहा है,दिघलबैंक नया बाजार और पुराना बाजार के बीच भी पानी का भारी दवाब बना हुआ है,हरुआडांगा- दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर आवा जाही ठप हो गया है वहां बने कलवर्ट के डायवरसन पर तीन फीट पानी बहने से सड़क अवरूद्ध हो गई है,इसके अलावे हरवाडांगा-सिंघिमारी सड़क दोगीरजा,पत्थरघट्टी अठगछिया,गोरुमारा,बांसबाड़ी,पल्सा,डोरिया, सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी फेल गया है.
अधिकारियों ने लिया जायजा. दिघलबैंक बीडीओ नर्मदेश्वर झा,सीओ राकेश कुमार,पूर्व प्रमुख नादिर आलम,मदन सिंह,जुबेर अहमद,ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ित लोगों से उनका हाल चाल जाना. श्री झा ने बताया कि प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह मुश्तैद है.
बाढ़ से कई गांव जलमग्न : कोचाधामन. तीन दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण महानंदा, कनकई, रतुआ नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जलस्तर बढ़ने से महानंदा, कनकई के कछार पर बसे गांव जलमग्न हो गया है. कनकई नदी के जलस्तर बढ़ने से चरघरिया, बलिया, मजकुरी, निगशिया, गोपिया टोल गांव कटाव शुरू हो गया है. अब तक 100 एकड़ धान की फसल नदी में वलीन हो गई है. लगातार बारिश से प्रखंड के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
कलवर्ट बहा : पाठामारी. नावडुब्बा से धोबीभीट्ठा जाने वाली सड़क पर बनी कलवर्ट पानी की तेज बहाव में बह जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ लोग लोहे का पटरा डाल जान जोखिम में रखकर कर नदी की धार को पार करते है़
दलकच्चू हाट पुल को बचाया गया : कोचाधामन. प्रखंड के गरगांव पंचायत अंतर्गत डीबी 50 पर मुर्गीगछी नदी पुल के नीचे लंबी दलकच्चू का जखीरा जमा होने से पुल पर दबाव बन गया था़ जिसको लेकर गरगांव पंचयत के मुखिया अबु नसर, पंसस आजाद के पहल पर कोचाधामन बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत के निर्देश पर दलकच्चू हटाने का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा है़ जिसमें लगभग एक दर्जन मजदूर लगाया गया है़ मुखिया अबु नसर, नादिर आलम ने बताया कि समय रहते दलकच्चू को नहीं हटाया जाता तो निश्चित रूप से दलकच्चू के दबाव से पुल तथा रोड का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता था.
अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय का चहारदीवारी गिरा : छत्तरगाछ. विगत एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण पानी की निकासी नहीं होने से रायपुर पंचायत स्थित अर्राबाड़ी गईन बस्ती, अर्राबाड़ी मुखिया टोला, अर्राबाड़ी तनवीर टोला तथा बालुबाड़ी गांव जलमग्न हो गये है़ उक्त गांव सहित कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में मजदूरों के लिए बनाये गये क्वार्टर में पानी घुस गया है़ परंतु पानी की धार का रूख कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी के ओर मुड़ गया़ जिससे पानी के बहाव में कृषि कॉलेज के पश्चिम छोर पर बना मजदूरों का क्वार्टर तक जाने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया है तथा तेज रफ्तार में पानी की धार बहने से कृषि कॉलेज के दक्षिण छोर का चाहर दीवारी टूट गया़ फिर भी लोगों के घरों में घुसा पानी नहीं निकलने से मुख्य सड़क से कृषि कॉलेज जाने वाली सड़क को प्रशासन द्वारा काट दिया गया़