जिप अध्यक्ष ने किया गांवों का दौरा
पौआखाली : पौआखाली पवना पुल के निकट बहादुरगंज प्रखंड के केलाबाड़ी मोमीन बस्ती का 22 घर नदी की धार में विलीन हो जाने के बाद भी प्रशासन की बेरूखी से खिन्न होकर आख़िरकार जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति रुकैया बेगम ने शनिवार के दिन मामले को डीएम पंकज दीक्षित से मिलकर अवगत कराते हुये शीघ्र ही […]
पौआखाली : पौआखाली पवना पुल के निकट बहादुरगंज प्रखंड के केलाबाड़ी मोमीन बस्ती का 22 घर नदी की धार में विलीन हो जाने के बाद भी प्रशासन की बेरूखी से खिन्न होकर आख़िरकार जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति रुकैया बेगम ने शनिवार के दिन मामले को डीएम पंकज दीक्षित से मिलकर अवगत कराते हुये शीघ्र ही ठोस कदम उठाते हुये राहत व बचाव कार्य शुरू किये जाने की मांग की. इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज़ आलम भी मौजूद थे.
जिन्होंने डीएम श्री दीक्षित को यह जानकारी दी कि तीन दिनों से केलाबाड़ी मोमीन बस्ती में बूढ़ी कनकई नदी की धारा गांव के 22 घरों को लील चुका है और बचे हुये 20-25 घर नदी के निशाने पर है. सभी पीड़ित परिवार गरीब और मजदुर तबके के है. जल्द बचाव और राहत कार्य शुरू नहीं किया तो गांव का नक्शा ही गायब हो जायेगा. इनसे पहले जिप अध्यक्षा ने केलाबाड़ी मोमीन बस्ती के हालात का सुबह जायजा लिया.
जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुये और लोगों की फरियाद और बेबसी को देख सुनकर एडीएम आपदा को इसकी जानकारी देकर फौरन डीएम से मिलने किशनगंज निकल पड़ी.इतना ही नहीं बीती रात को ही बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम,जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम और फैयाज आलम ने मिलकर निजी सहयोग से गांव के पीड़ितों के बीच चुरा गुड़, लालटेन और प्लास्टिक शीट भी वितरण करवाया है. वे बोचागाड़ी, लौचा, डुबाटोली, मोधो पंचायत के रानीगांव के दक्षिणी भाग,बलिया के बैतूल,काशीबाड़ी और फतेहपुर के हालात की जानकारी जिला प्रशासन को दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










