बोल बम से गूंजा हरगौरी मंदिर
ठाकुरगंज : सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शिव को जलार्पण किया. ऐतिहासिक हरगौरी मंदिर में भक्तों ने महानंदा, मेची एवं चेंगा नदी से पवित्र जल लाकर हर हर महादेव के नारे के साथ जलार्पण किया. दिन भर भक्तों की भीड़ मंदिर […]
ठाकुरगंज : सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शिव को जलार्पण किया. ऐतिहासिक हरगौरी मंदिर में भक्तों ने महानंदा, मेची एवं चेंगा नदी से पवित्र जल लाकर हर हर महादेव के नारे के साथ जलार्पण किया.
दिन भर भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा रही. भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता उपाय किये थे. पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार सावन मास की पहली सोमवारी को पौआखाली सहित क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया.
प्रात: काल से दोपहर तक पुन: संध्या बेला में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में जुटी रही. सबसे अधिक भक्तों की भीड़ ताराबाड़ी कुम्हिया स्थित बाबा मंदिर में देखने को मिली. जहां बेहद दूर दराज से महिला भक्त पैदल चल करबाबा का जलाभिषेक किया. इधर स्थानीय फुलबाड़ी स्थित मिल मंदिर, कादोगांव, दस्तुर कद्दूभीट्टा, रसिया, खारूदह आदि स्थानों में जम कर शिवालयों में जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गयी. उधर चर्चित हरगौरी मंदिर ठाकुरगंज में श्रद्धालु दस किमी दूर महानंदा नदी से जल भर कर पैदल बाबा दरबार पहुंच उनका जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में सुबह से ही मेला जैसा नजारा बना रहा.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार सावन की पहली सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बाबा के भक्तों द्वारा अहले सुबह से ही पूजा अर्चना हेतु मंदिर में भीड़ इकट्ठा देखी गयी़ वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित मंदिर पोठिया को कमेटी के सदस्यों द्वारा रंग रोहन के साथ कृत्रिम लाइट के साथ सजाया गया है़ जिससे मंदिर आकर्षक का केंद्र बना हुआ है़ मंदिर के चारों तरफ झंडा लगाया गया था़ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का अहले सुबह से जयघोष की गूंज गूंजयमान था़