राहत शिविर में तीन वर्षीय बच्ची की मौत

शिविर में बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. बाढ़ की पानी में चारों ओर से घिरे मृतक के परिजन जब तक डॉक्टर को बुलाते तब तक उसकी मौत हो गयी. किशनगंज : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बेलवा स्थित मदरसा रहमानिया में चल रहे राहत शिविर में बुधवार को एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:31 AM

शिविर में बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. बाढ़ की पानी में चारों ओर से घिरे मृतक के परिजन जब तक डॉक्टर को बुलाते तब तक उसकी मौत हो गयी.

किशनगंज : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बेलवा स्थित मदरसा रहमानिया में चल रहे राहत शिविर में बुधवार को एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी़ घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया. आनन-फानन में अधिकारियों की फौज घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी, जबकि मृतका नासेहा पिता मो जाबुल, आलमनगर बेलवा निवासियों के बीच शोक की लहर फैल गयी़
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार प्रात: अचानक नासेहा की तबीयत बिगड़ गयी थी़ बाढ़ के पानी में चारों ओर से घिरे मृतक के परिजन जब तक उसे चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि मदरसा रहमानिया स्थित राहत शिविर में प्रशासन के द्वारा राहत कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version