पश्चिमी इलाकों में बाढ़ से हालत और बिगड़ी
दिघलबैंक : मरिया कनकई और बूढ़ी कनकई के जलस्तर में लगातार वृद्धि अब आफत बन गयी है. आवागमन के सभी साधन ध्वस्त हो गये हैं. कई सड़कें तेज धारा में विलीन हो गये हैं. दिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र हाड़ीभिट्टा, सिंघीमारी, लौहागाड़ी मंदिर टोला, लौहागाड़ा, पलसा, फूलवाड़ी,प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
दिघलबैंक : मरिया कनकई और बूढ़ी कनकई के जलस्तर में लगातार वृद्धि अब आफत बन गयी है. आवागमन के सभी साधन ध्वस्त हो गये हैं. कई सड़कें तेज धारा में विलीन हो गये हैं. दिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र हाड़ीभिट्टा, सिंघीमारी, लौहागाड़ी मंदिर टोला, लौहागाड़ा, पलसा, फूलवाड़ी,
तालगाछ, लक्षमीपुर, वृंदावन, हल्दावन, लक्ष्मीपुर, तालगाछ कामत टोला, सतकौआ, दोगिरजा आदि गांव के 50 हजार आबादी बाढ़ की चपेट में है. सिंघीमारी-तालगाछ रोड के उपर पानी बह रहा है. यहां के लोगों के सामने भोजन की समस्या है. हरूवाडांगा- सिंघमारी पथ और सिंघमारी से बीबीगंज पथ बाधित हो गया है. बीडीओ व सीओ कर्मियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में दिनभर कैंप करते रहे. उधर लौहागाड़ा के पूर्व सरपंच विपीन मोहन यादव अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे है.